×

अदनान सामी ने पाकिस्तान को किया ट्रोल बोले- दूसरों की हार पर छाती फुला-फुलाकर मत चीखो

अदनान सामी ने पाकिस्तान को हिदायत दी है कि वह दूसरों की हार पर खुश होना छोड़ दे. सामी ने बहुत ही मजेदार अंदाज में पाकिस्तान को लताड़ लगाई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 14, 2022 8:05 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम को जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली तब कई पाकिस्तान की ओर से टीम इंडिया को काफी ट्रोल किया गया. लेकिन फाइनल में पाकिस्तान की इंग्लैंड से हार के बाद कुछ भारतीय यूजर्स ने भी अपने दिल की भड़ास निकाल ली. इसी लिस्ट में सिंगर अदनान सामी भी शामिल हो गए हैं. सामी ने पाकिस्तान को सीख दी कि वह दूसरों की तकलीफ पर खुश होने के बजाय खुद पर ध्यान दे.

अदनान समी (Adnan Sami) ने इंग्‍लैंड से पांच विकेट से हार के बाद पाकिस्‍तान (Pakistan vs England) की टीम को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई. उन्‍होंने बप्‍पी लाहिड़ी के मशहूर गाने ‘तेरे तो एल लग गए का इस्‍तेमाल किया.’

अदनान का जन्म पाकिस्तान में हुआ. उनके पिता पाकिस्तानी एयरफोर्स में बड़े अधिकारी थे. अदनान को कुछ साल पहले ही भारतीय नागरिकता दी गई है.

पाकिस्‍तान की टीम ने खिताबी मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान इंग्लिश टीम ने एक ओवर पहले ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. मैच के बाद अदनान ने बप्‍पी लाहिड़ी का गाना पोस्‍ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘बेहतर टीम ने मैच जीता. इंग्‍लैंड की टीम को जीत की बधाई. यह महज एक गेम है. पाकिस्‍तान के लिए यह एक सबक की तरह है कि दूसरों की हार पर चीख-चीख कर अपनी छाती फुलाकर शोर नहीं मचाना चाहिए.’

TRENDING NOW

बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की इंग्‍लैंड से हार के बाद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी भारतीय टीम पर निशाना साधा था. शाहबाज ने ट्विटर पर लिखा था कि रविवार को फाइनल में 152/10 बनाम 170/10 के बीच मुकाबला होगा. बीते साल टी20 विश्‍व कप में पाकिस्‍तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. कुछ इसी तर्ज पर इस विश्‍व कप के सेमीफाइनल में भी इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकटों से हराया.