×

AFG vs AUS: बारिश से चमकी ऑस्ट्रेलिया की किस्मत, अफगानिस्तान के हाथ लगी निराशा

बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच हुआ मुकाबला रद्द हो गया. इस मैच के रद्द होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 28, 2025 9:26 PM IST

Afghanistan vs Australia: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द करना पड़ा. हालांकि बारिश का फायदा ऑस्ट्रेलिया को पूरा मिला है.

मुकाबला रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक अंक मिला और वह 4 अंक के साथ ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में कड़ा संघर्ष किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 273 रन बनाए थे.

TRENDING NOW

अफगानिस्तान की ओर से सद्दिक अटल ने 85 और अजमतुल्लाह उमरजई ने अंत के ओवर में बड़े प्रहार करते हुए 67 रन की पारी खेली थी. मुकाबला रद्द होने के बाद अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गई है. अफगानिस्तान के भी अब 3 अंक हैं हालांकि उनका नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका से काफी कम है. अफगानिस्तान अब सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकती है जब इंग्लैंड काफी बड़े अंतर से दक्षिण अफ्रीका को हरा दे.