'शुरुआती 5-6 ओवर में विकेट मिल जाते तो हमारे पास मौके होते'
अफगानिस्तान ने पहले वनडे में आयरलैंड को 5 विकेट से हराया।
आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे हारने से बेहद निराश हैं।
पढ़ें: जीत रावल, टॉम लेथम के शतकों से न्यूजीलैंड ने बनाई 217 रनों की बढ़त
अफगानिस्तान ने गुरुवार को देहरादून में खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आयरलैंड की ओर से रखे गए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 49 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 165 रन बनाए।
आयरलैंड की ओर से ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने सबसे अधिक 89 रन बनाए।
हार के बाद पोर्टरफील्ड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि हम शुरुआती पांच या छह ओवरों में कुछ विकेट निकाल लेते तो हमारे पास मौके होते। ये मुश्किल विकेट था। इस विकेट पर शॉट खेलना आसाना नहीं था। 220-230 रन यहां आसानी से चेज किया जा सकता था। मुझे नहीं लगता कि हम उम्मीद के मुताबिक ज्यादा धीमा खेले।’
पढ़ें: सर्जरी के बाद पहली बार मैदान पर लौटे स्टीव स्मिथ, नेट में बल्लेबाजी की
अफगानिस्तान की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले गुलबदिन नैब को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने पहले गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए उसके बाद बल्लेबाजी में भी 46 रन का योगदान दिया। इस समय अफगानिस्तान की टीम विश्व स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इससे पहले दोनों टीमों के बीच देहरादून में टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी जिसे अफगानिस्तान ने अपने नाम किया था।