×

देहरादून वनडे: अफगानिस्‍तान की आयरलैंड पर 5 विकेट से जीत में चमके गुलबदीन नैब

पांच मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्‍तान ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 28, 2019 8:59 PM IST

गुलबदीन नैब (20/2, 46 रन) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्‍तान ने पहले वनडे में आयरलैंड को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पढ़ें: इंग्‍लैंड के खिलाफ दो अंक गंवाने से दुखी हैं कप्‍तान मिताली राज

गुरुवार को देहरादून में खेले गए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 161 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से ओपनर पॉल स्‍टर्लिंग ने 150 गेंदों पर 6 चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से सबसे अधिक 89 रन बनाए।

आयरलैंड के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। जॉर्ज डॉकरेल ने 47 गेंदों पर 37 रन बनाए वहीं केविन ओ ब्रायन ने 14 गेंदों पर 10 रन का योगदान दिया। कप्‍तान विलियम पोर्टरफील्‍ड एक रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें: बिहार ने मेघालय को हरा दर्ज की टूर्नामेंट में पहली जीत

अफगानिस्‍तान की ओर से दौलत जादरान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि नैब ने दो बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मोहम्‍मद नबी और राशिद खान की झोली में एक-एक विकेट गया।

162 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी अफगानिस्‍तान ने 41.5 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए। ओपनर मोहम्‍मद शहजाद ने 53 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 43 रन बनाए जबकि नैब ने 61 गेंद पर 46 रन की पारी खेली। हजरतुल्‍लाह जजई ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए वहीं रहमत शाह ने 46 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।

TRENDING NOW

आयरलैंड की ओर से बॉयड रैंकिन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। नैब को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।