×

इंग्‍लैंड के खिलाफ दो अंक गंवाने से दुखी हैं कप्‍तान मिताली राज

मेजबान भारतीय टीम गुरूवार को तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड से दो विकेट से हार गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 28, 2019 8:06 PM IST

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में क्‍लीनस्‍वीप नहीं कर पाने से निराश हैं।

पढ़ें: तीसरा वनडे हारने पर मिताली बोलीं- मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की जरूरत

हालांकि मिताली ने कहा कि मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्‍लैंड पर 2-1 की सीरीज जीत उनकी खिलाड़ियों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी। मिताली आईसीसी महिला चैंपियनशिप में दो अहम अंक गंवाने से भी निराश हैं।

मेजबान भारतीय टीम गुरूवार को तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड से दो विकेट से हार गई। मिताली ने कहा, ‘यह बहुत अहम भूमिका निभाता क्योंकि निश्चित रूप से हम पाकिस्तान से नहीं खेल रहे और सिर्फ एक और टीम है जिससे हमें खेलना है और वो वेस्टइंडीज है।’

पढ़ें: कैथरीन ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्‍लैंड ने भारत को तीसरे वनडे में 2 विकेट से हराया

मिताली ने कहा कि अब सिर्फ वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला बचा है क्योंकि टीम श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अंक गंवा चुकी है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हम कुल आठ अंक गंवा चुके हैं जबकि हम इन सभी सीरीज में इन दो अंकों को हासिल करने की स्थिति में थे। इसलिए यह निराशाजनक है, लेकिन एक बेहतरीन टीम के खिलाफ जीतने से इस टीम के आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी।’