×

हैमिल्टन टेस्ट: जीत रावल, टॉम लेथम के शतकों से न्यूजीलैंड ने बनाई 217 रनों की बढ़त

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 451/4 का स्कोर बना लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 1, 2019 12:35 PM IST

सलामी बल्लेबाजों जीत रावल और टॉम लेथम के शानदार शतकों के दम पर न्यूजीलैंड टीम ने हैमिल्टन टेस्ट के दूसरे दिन 217 रनों की बढ़त हासिल की है। रावल और लेथम की 254 रनों की धमाकेदार साझेदारी के दम पर मेजबान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दूसरे दिन 4 विकेट पर 451 का स्कोर बनाया।

ये भी पढ़ें: बड़े शॉट से डरकर अच्छे स्पिनर नहीं बन सकते: कुलदीप यादव

पहली पारी में बांग्लादेश टीम को 234 पर ऑलआउट करने के बाद पहले दिन बनाए 86/0 के स्कोर से आगे खेलते हुए कीवी टीम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 254 रन जोड़े। पहले दिन अर्धशतक बना चुके जीत रावल ने 220 गेंदो पर 132 रन बनाकर पहला टेस्ट शतक दर्ज किया। 70वें ओवर में रावल को आउट को आउट कर महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के पहली सफलता दिलाई।

ये भी पढ़ें: पहले दिन बांग्लादेश की पहली पारी 234 रन पर सिमटी

रावल के आउट होने के बाद लेथम ने कप्तान केन विलियमन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। 248 गेंदो पर 161 रनों की पारी खेलने के बाद लेथम 85वें ओवर में सौम्य सरकार की गेंद पर आउट हो गए। 349 पर तीन विकेट खोने के बाद विलियमसन और हैनरी निकोलस के बीच साझेदारी बनी। निकोलस 81 गेंदो पर 53 रनों की पारी खेलीकर मेहदी हसन का शिकार बने।

TRENDING NOW

449 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने अपना चौथा विकेट खो दिया। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विलियमसन 132 गेंदो पर 93 रन बनाकर क्रीड पर टिके हुए थे। वहीं नील वेगनर (1) उनका साथ दे रहे हैं।