×

AFG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में क्यूं नहीं खेलेंगे राशिद खान? बड़ी जानकारी आई सामने

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक मैच की टेस्ट सीरीज 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में खेली जानी है. इस टेस्ट में राशिद खान नहीं खेल पाएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 29, 2024 11:12 PM IST

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान पीठ की चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. राशिद को यह चोट अफगानिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट स्फागीजा क्रिकेट लीग के दौरान लगी थी.

अफगानिस्तान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 9 से 13 सितंबर के बीच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की मेज़बानी करनी है. यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा, जो कि अफगानिस्तान का घरेलू मैदान है. इस टेस्ट के लिए पहले दिन अभ्यास करने आई अफगानिस्तान टीम प्रबंधन ने यह जानकारी दी.

पीठ की चोट के कारण राशिद बाहर

एससीएल में राशिद स्पीन घर टाइगर्स टीम का हिस्सा थे, जिसके लिए उन्होंने लगातार तीन दिनों में तीन मैच खेलते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए और सिर्फ़ 5.09 की इकॉनमी से रन देते हुए 6 विकेट झटके.

20 अगस्त को इस लीग में आख़िरी बार उतरते हुए उन्होंने अमो शार्क्स के खिलाफ 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 26 गेंदों में 53 रनों की आख़िरी पारी खेली थी. हालांकि इसी मैच के दौरान उनका पीठ दर्द उभर गया और वह टाइगर्स के आख़िरी मैच का हिस्सा नहीं बन पाए.

इससे एक सप्ताह पहले राशिद को द हंड्रेड के दौरान भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था और वह ट्रेंट रॉकेट्स के आख़िरी दो मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

नवंबर में राशिद ने कराई थी सर्जरी

2023 में हुए वनडे विश्व कप के बाद राशिद के पीठ के निचले हिस्से में दर्द उभरा था और नवंबर में उनकी सर्ज़री हुई थी. इसके कारण वह पांच महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर थे. मार्च 2024 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के दौरान उनकी वापसी हुई. तब से वह आईपीएल, टी20 विश्व कप, हंड्रेड और एससीएल में टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं.

TRENDING NOW

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट के बाद अफगानिस्तान को 18 सितंबर से शारजाह में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.