×

Emerging Teams Asia Cup 2024: अफगानिस्तान ए ने तोड़ा भारत ए का सपना, पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका फाइनल में

अफगानिस्तान ए ने भारत ए को 20 रन से हराया, वहीं श्रीलंका ए की टीम ने पाकिस्तान ए को सात विकेट से मात दी. रविवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 26, 2024 8:46 AM IST

अल अमरात (ओमान). रमनदीप सिंह की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत ए की टीम को इमर्जिंग टीम एशिया कप टी-20 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ए ने शुक्रवार को भारत ए को 20 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ए ने सिदिकुल्लाह अटल (52 गेंदों पर 83 रन) और जुबैद अकबरी (41 गेंदों पर 64 रन) के बीच 137 रन की मजबूत ओपनिंग साझेदारी का फायदा उठाते हुए टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर 206/4 बनाया. जवाब में भारत ए ने संघर्ष किया और 13वें ओवर तक अपनी आधी लाइनअप खो दी, लेकिन रमनदीप ने निशांत सिंधु के साथ मिलकर जोरदार वापसी की और महज 31 गेंदों में 68 रन की शानदार साझेदारी की.

भारत को आखिरी तीन ओवरों में 53 रनों की जरूरत थी, लेकिन निशांत (13 गेंदों पर 23 रन) के रन आउट होने से टीम की स्थिति बदल गई. अंतिम ओवर में 30 रनों का बचाव करने की जिम्मेदारी संभाल रहे अब्दुल रहमान (2/32) ने संयम बनाए रखा और आखिरी गेंद पर रमनदीप को आउट कर भारत को 186/7 पर रोक दिया, जिससे अफगानिस्तान फाइनल में पहुंच गया.

पाकिस्तान ए को हराकर श्रीलंका ए फाइनल में

पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान शाहीन को 135/9 के मामूली स्कोर पर रोक दिया और फिर सात विकेट से जीत दर्ज की, उन्होंने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. लेग स्पिनर दुशान हेमंथा ने 4/21 के साथ जीत में अहम भूमिका निभाई, जबकि निपुण रांसिका और ईशान मलिंगा ने दो-दो विकेट लिए. अफगानिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.

पावरप्ले में अफगानिस्तान की विस्फोटक बल्लेबाजी

अफ़गानिस्तान ए ने पावरप्ले का अंत शानदार तरीके से किया, छठे ओवर में 20 रन बनाकर बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए, क्योंकि जुबैद और सेदिकुल्लाह ने भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया. जुबैद ने चार छक्के और पांच चौके लगाए, जबकि सेदिकुल्लाह ने रोमांचक साझेदारी में चार छक्के और सात चौके लगाए. जुबैद के आउट होने के बाद, करीम जनत ने 20 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 41 रन बनाकर गति बनाए रखी।

इसके बाद तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिससे अफ़गानिस्तान की स्कोरिंग बढ़त पर लगाम लगी. रसिख ने सबसे पहले 18वें ओवर में सेदिकुल्लाह को लेग साइड में बोल्ड किया, इसके तुरंत बाद दरवेश रसूली (0) ने एक को अपने स्टंप पर खींच लिया. करीम ने आक्रमण जारी रखा, लेकिन अंत में रसिख ने उन्हें आउट कर दिया, जिससे उनकी शानदार पारी का अंत हो गया.

भारत की खराब शुरूआत

अफगानिस्तान ए के विपरीत, भारत ए की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवा दिए, जिससे उसका लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने अभिषेक शर्मा (7) और प्रभसिमरन सिंह (19) को आउट किया, जबकि कप्तान तिलक वर्मा (16) अब्दुल रहमान का शिकार बने, जिससे भारत का स्कोर 5.4 ओवर में 48/3 हो गया.

TRENDING NOW

इसके बाद आयुष बदोनी (31) और नेहाल वधेरा (20) ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया. रमनदीप सिंह के प्रयास के बावजूद भारत ए को हार का सामना करना पड़ा.