×

श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, अब्दुल रहमान- नूर अहमद को मौका

तीन एकदिवसीय मुकाबले श्रीलंका के हंबनटोटा में दो, चार और सात जून को खेले जाएंगे. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले नूर अहमद को भी टीम में जगह दी गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 15, 2023 6:20 PM IST

काबुल.अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में 21 वर्षीय तेज गेंदबाज अब्दुल रहमान को जगह दी है. अफगानिस्तान इस साल होने वाले विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है जबकि श्रीलंका को क्वालीफायर से गुजरना होगा जहां वह शीर्ष दो में जगह बनाकर भारत में होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेगा.

पिछले साल नवंबर में श्रीलंका दौरे पर गई अफगानिस्तान टीम में शामिल शाहीदुल्लाह कमाल, यामिन अहमदजई, जिया उर रहमान अकबर और गुलबदिन नैब को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में राशिद खान, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज और नूर अहमद जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह मिली है.

तीन एकदिवसीय मुकाबले हंबनटोटा में दो, चार और सात जून को खेले जाएंगे. अफगानिस्तान ने विश्व कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की योजना बनाई है, सितंबर में एशिया कप भी खेला जाना है जिसमें अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी.

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज, नूर अहमद और फजल हक फारुकी को टीम में शामिल किया गया है, वहीं तेज गेंदबाज नवीन उल हक टीम राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाए. नवीन उल हक आईपीएल 2023 में विराट कोहली से भिड़ने की वजह से सुर्खियों में हैं. नवीन उल हक आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं. 23 साल के नवीन उल हक ने अफगानिस्तान के लिए सात वनडे खेला है, आखिरी बार वह साल 2021 में राष्ट्रीय टीम के लिए वनडे खेलते नजर आए थे.

श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अफगानिस्तान की टीम: 

TRENDING NOW

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखेल, अजमतुल्लाह ओमारजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, अब्दुल रहमान, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक.