×

कोच हो तो ऐसा... ड्रेसिंग रूम से अफगान कोच की स्पीच हो गई वायरल

अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने सोमवार (भारतीय समयानुसार मंगलवार) को खेले गए मैच में उसने बांग्लादेश को हरा दिया. अफगानिस्तान पहली बार आईसीसी टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है. ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 27, 2024 5:59 AM IST

अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया है. उसने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने सोमवार (भारतीय समयानुसार मंगलवार) को खेले गए मैच में उसने बांग्लादेश को हरा दिया. अफगानिस्तान पहली बार आईसीसी टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है. ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अफगानिस्तान की टीम के प्रदर्शन के लिए उनके कोच जोनाथन ट्रॉट की भी खूब तारीफ हो रही है. और बांग्लादेश पर जीत के बाद ट्रॉट का वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें वह अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्हें हिदायत भी दे रहे हैं.

ट्रॉट ने कहा, ‘हम सबको पूरी तरह फिट रहना है. पूरी तरह अपनी सेहत का ख्याल रखना है. पूल में ज्यादा मस्ती नहीं करनी है. इसके साथ ही आप इस लम्हे (जीत) का आनंद उठाइए लेकिन साथ ही इस बात को याद रखिए कि अभी खत्म नहीं हुआ है. अब हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जो लय हमने हासिल की है उसे जारी रखें.’

इंग्लैंड के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘तो उत्साहित रहें लेकिन साथ ही अपना ध्यान केंद्रित रखें. जो चीजें हमने आज ठीक नहीं कीं वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर करनी हैं. अगर हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला कोई भी टीम हमें हरा नहीं सकती. हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना है. अपना ध्यान खेल पर रखें. आप लोगों ने बहुत अच्छा किया है.’

मैच की बात करें तो, अफगानिस्तान ने सुपर आठ चरण के वर्षाबाधित आखिरी मैच में बांग्लादेश को आठ रन से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

सेंट वेंसिट में खेले गए इस मैच में लगभग क्वार्टर फाइनल रहे इस मुकाबले में पल-पल पासा पलटता रहा और बारिश ने भी रुकावाट डाली. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश की टीम 17 . 5 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई. उसे बारिश के कारण 19 ओवर में 114 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था.

TRENDING NOW

इसके साथ ही पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. अफगानिस्तान का सामना 27 जून को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा.