×

अफगानिस्तान ने शीर्ष 10 में पहली बार बनाई जगह

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 49 रनों से जीत हासिल करने के साथ यह उपलब्धि भी हासिल कर ली।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - December 29, 2015 1:57 PM IST

अफगानिस्तान  © Getty Images
अफगानिस्तान © Getty Images

शरजाह। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष-10 में प्रवेश कर लिया। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 49 रनों से जीत हासिल करने के साथ यह उपलब्धि भी हासिल कर ली। अफगानिस्तान की जीत में सलामी बल्लेबाज नूर अली जादरान (63) और स्पिन गेंदबाज आमिर हमजा (17-4) का योगदान अहम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम 38.5 ओवरों 131 रनों पर ढेर हो गई, लेकिन उसके गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे की पारी 30.5 ओवरों में 82 रनों पर ही समेट दी। फुल स्कोरकार्ड: अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे , दूसरा एकदिवसीय शारजाह

अफगानिस्तान को हालांकि शीर्ष-10 में बने रहने के लिए जिम्बाब्वे को श्रृंखला में भी हराना होगा, अन्यथा वह फिर से जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बाद अपने पुराने 12वें पायदान पर खिसक जाएगी। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह वर्ष कई सफलताओं वाला साबित हुआ है, जब उन्होंने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए आईसीसी विश्व कप में पहली बार कदम रखा। ये भी पढ़ें:  2015 Yearender: A fruitful year for the emergent power, Afghanistan

TRENDING NOW

अफगानिस्तान ने विश्व कप में प्रवेश ही हासिल नहीं किया, बल्कि विश्व कप में स्कॉटलैंड को एक विकेट से हराया भी था।इतना ही नहीं अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को उन्हीं की धरती पर पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-2 से हराया और किसी टेस्ट टीम के खिलाफ यह उनकी पहली श्रृंखला विजय रही। अफगानिस्तान के हालिया प्रदर्शन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कि वह अगले कुछ सालों में टेस्ट दर्जा प्राप्त करने वाला दुनिया का 11वां देश बनेगा।