×

अफगानिस्‍तान ने पहले टी-20 में बांग्‍लादेश को 45 रन से दी मात

अफगानिस्‍तान की ओर से ओपनर मोहम्‍मद शहजाद ने सबसे अधिक 40 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 3, 2018 11:29 PM IST

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान और युवा लेग स्पिनर राशिद खान की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्‍तान ने पहले टी-20 मैच में बांग्‍लादेश को 45 रन से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्‍लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

अफगानिस्‍तान की ओर से रखे गए 168 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम 122 रन पर ढेर हो गई। उसकी ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। बांग्‍लादेश ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। अफगानिस्‍तान की ओर से राशिद और शापूर ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्‍मद नबी के खाते में दो जबकि मुजीब और करीब ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की 40 रन की पारी के बाद अंत में सैमीउल्लाह शेनवारी (18 गेंद में 36 रन) और शफिकुल्लाह (आठ गेंद में 24 रन) के उपयोगी योगदान से आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

देहरादून में आयोजित इस मैच से राज्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी आगाज हुआ, जिसके लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए थे। 25,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में काफी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। शहजाद (37 गेंद में पांचा चौके) और उस्मान गनी (26 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिये 62 रन की भागीदारी निभाकर टीम के लिये अच्छे स्कोर की नींव रखी।

गनी की दो चौके और एक छक्के जड़ित 24 गेंद की पारी का अंत रूबेल हुसैन ने किया। शहजाद 12वें ओवर में शाकिब अल हसन की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर महमूदुल्लाह को सीधा कैच देकर पवेलियन लौट गये। हालांकि ओवर की पहली गेंद पर शाकिब ने उनका रिटर्न कैच छोड़ दिया था।
महमूदुल्लाह ने 14वें ओवर में नजीबुल्लाह जदरान और मोहम्मद नबी के रूप में दो विकेट झटके। शेनवारी ने 18 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन और शफिकुल्लाह ने महज आठ गेंद में तीन गगनचुंबी छक्कों और एक चौके की मदद से 24 रन का अहम योगदान किया।

TRENDING NOW

कप्तान असगर स्टैनिकजई ने अंतिम ओवर में रन आउट होने से पहले 25 रन बनाये। अबुल हसन ने तीन ओवर में 40 रन देकर दो जबकि महमूदुल्लाह ने एक ओवर में एक रन देकर दो विकेट झटके।