×

पहले दिन आयरलैंड पर हावी रहे अफगानिस्तानी गेंदबाज, बल्लेबाजों की बारी

अफगानिस्तान ने शुक्रवार को आयरलैंड की पहली पारी को 172 रन पर समेट दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक उसने दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं और आयरलैंड के स्कोर से 82 रन पीछे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 15, 2019 7:33 PM IST

आयरलैंड के साथ खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट के पहले दिन अफगानिस्तान की टीम शानदार गेंदबाजी के दम पर हावी रही। अफगानिस्तान ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट में शुक्रवार को आयरलैंड की पहली पारी 172 रन पर समेट दी। दिन का खेल समाप्त होने तक उसने दो विकेट पर 90 रन बना लिए थे और आयरलैंड के स्कोर से 82 रन पीछे था।

स्टंप्स के समय रहमत शाह 22 हशमतुल्‍लाह शाहिदी 13 बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद शहजाद ने 40 और एहसानउल्लाह जनत ने सात रन बनाए। इससे पहले, आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 55 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी वह नियमित अंतराल पर विकेट गवांती चली गई और 60 ओवर में 172 रन ही बना सकी।

आयरलैंड के लिए 11वें नंबर के बल्लेबाज टिम मुर्तग ने 75 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाए। उनके अलावा जॉर्ज डकरैल ने 39, पॉल स्टर्लिंग ने 26 और केवि ओ ब्रायन ने 12 रनों का योगदान दिया।

आयरलैंड की टीम एक समय 85 रन पर ही अपने नौ विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन मुर्तग ने डकरैल के साथ 10वें विकेट लिए 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 172 तक पहुंचाया।

TRENDING NOW

अफगानिस्तान की ओर से यामिन अहमदजई और मोहम्मद नबी ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि राशिद खान और वकार सलामखील को दो-दो विकेट मिला।