×

देहरादून टेस्‍ट: राशिद ने नाम किया 5 विकेट हॉल, जीत से 118 रन दूर अफगानिस्‍तान

जीत के लिए मिले 147 रनों के लक्ष्‍य में से 29 रन अफगानिस्‍तान ने बना लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 17, 2019 7:49 PM IST

देहरादून टेस्‍ट के तीसरे दिन आयरलैंड के एंडी बालबिर्नी और ऑलराउंडर केविन ओ’ ब्रायन ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को संकट से उबारने का अच्‍छा प्रयास किया। हालांकि पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के कारण आयरलैंड की टीम अफगानिस्‍तान के समक्ष जीत के लिए महज 147 रन का लक्ष्‍य ही रख पाई। राशिद खान के पांच विकेट हॉल की मदद से अफगानिस्‍तान ने आयरलैंड को बड़ा लक्ष्‍य देने से रोक दिया। दिन का खेल खत्‍म होते-होते 29/1 रन बनाकर अफगानिस्‍तान की टीम अब जीत से महज 118 रन दूर रह गई है।

पढ़ें:  चोटिल शिवम मावी की जगह KKR ने केसी करियप्‍पा को किया शामिल

मैच में आयरलैंड की पहली पारी 172 रन पर समाप्‍त हुई तो इसका फायदा उठाते हुए अफगानिस्‍तान ने अपनी पहली पारी में 314 रन बोर्ड पर लगा दिए। पहली पारी के आधार पर अफगानिस्‍तान को 142 रनों की बढ़त मिली। मैच के तीसरे दिन आयरलैंड के बल्‍लेबाज एंडी बालबिर्नी ने 149 गेंद पर 82 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा ऑलराउंडर केविन ओ’ ब्रायन 56(78) ने भी अर्धशतक जड़ा। जिसकी मदद से आयरलैंड ने 93 ओवर बल्‍लेबाजी करने के बाद 288/10 रन बनाए।

पढ़ें: ‘आईपीएल को विश्व कप की तैयारी की तरह नहीं देख रहे हैं’

TRENDING NOW

राशिद खान के पांच विकेट के अलावा यामीन अहमदज़ई ने तीन विकेट निकाले। वकार सलामखिल को भी दो विकेट मिले।  मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्‍म होने तक 16 ओवर बल्‍लेबाजी की और मोहम्‍मद शहजाद 2(34) के रूप में एक विकेट खोने के बाद 29 रन लगाए। एहसानुल्लाह जनत 16(40) और रहमत शाह 11(22) मैदान पर डटे हुए हैं। टीम को अब भी जीत के लिए 118 रनों की दरकार है।