×

आयरलैंड के डेब्‍यू टेस्‍ट में 16 साल बाद पाकिस्‍तान ने किया ये काम

पाकिस्‍तान ने आयरलैंड को 130 रन पर ऑल आउट कर फॉलोऑन दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 13, 2018 10:38 PM IST

मोहम्मद अब्बास और शादाब खान की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने आज आयरलैंड को उसके डेब्‍यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 130 रन पर आउट करके पिछले 16 सालों में पहली बार किसी टीम को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-how-csk-wont-reach-playoffs-711897″][/link-to-post]

अब्बास ने 44 रन देकर चार और शादाब ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे पाकिस्तान 180 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा। इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 310 रन बनाकर घोषित की थी। इस टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया था।

पाकिस्तान ने इससे पहले लाहौर में 2002 में इंजमाम उल हक की अगुवाई में न्यूजीलैंड को फालोआन का न्‍योता दिया था। आयरलैंड के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें केविन ओ ब्रायन ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि हाथ में चोट लगाने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे गैरी विल्सन 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

बता दें कि पिछले साल आईसीसी ने आयरलैंड और अफगानिस्‍तान को टेस्‍ट खेलने की इजाजत दी है। इसके साथ ही ये टेस्‍ट खेलने वाले 10वें और 11वें देश बन गए हैं। आयरलैंड अपना पहला टेस्‍ट पाकिस्‍तान के खिलाफ खेल रहा है, जबकि अफगानिस्‍तान की टीम अगले महीने भारत में भारतीय टीम के साथ अपना डेब्‍यू मैच खेलेगी। हालांकि भारत अफगानिस्‍तान मैच में विराट कोहली टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे। इंग्‍लैंड दौरे की तैयारियों के लिए वो जून के महीने में इंग्‍लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

TRENDING NOW

(पीटीआई इनपुट के साथ)