×

भारतीय क्रिकेट के लिए इतने योगदान करने के बावजूद मुझे ये सहना पड़ रहा है: ऋद्धिमाना साहा का बड़ा खुलासा

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 20, 2022 10:18 AM IST

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह ना मिलने के बाद टीम मैनेजमेंट, कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और बीसीसीआई (BCCI) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर चौंकाने वाले बयान दिए हैं।

साहा ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उनसे साफ कहा है कि अब उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जाएगा, जिसके बाद कोच द्रविड़ ने उन्हें रिटायरमेंट पर विचार करने के लिए कहा।

बंगाल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने ये खुलासा भी किया कि पिछले न्यूजीलैंड टेस्ट के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद अध्यक्ष गांगुली ने उन्हें आश्वासन दिया था कि ‘जब तक मैं बीसीसीआई में हूं, तुम्हें किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है’।

इस दौरान साहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इस चैट में एक प्रतिष्ठित खेल पत्रकार साहा को धमकी देता नजर आ रहा है।

ट्वीट के साथ साहा ने कहा, “भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित “आदरणीय” पत्रकार की तरफ से मुझे ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है! ये पत्रकारिता कहां जा रही है।”

TRENDING NOW

श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, आर जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार , मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।