×

दोबारा शुरू हो सकती है बॉल टैंपरिंग की जांच, कैमरून बैनक्रॉफ्ट के नए खुलासे के बाद CA ने कही ये बात

साल 2018 में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान बॉल टैंपरिंग विवाद सामने आया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 16, 2021 4:24 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने कहा है कि 2018 बॉल टेम्परिंग (Ball Tempering) मामले को लेकर अगर किसी के पास कोई नई जानकारी हो तो वह आगे आकर बताएं। सीए का बयान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैन बैनक्रॉफ्ट (camroon bancroft) के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने हाल में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टेम्परिंग योजना को लेकर गेंदबाज पहले से ही अवगत थे। 2018 में हुए बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का जबकि डेविड वॉर्नर तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ को 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।

Virat Kohli के क्रिकेट करियर की अनदेखी Pics, क्या आप पहचान सकेंगे?

क्रिकइंफो ने सीए के प्रवक्ता के हवाले से कहा, ” सीए ने साफतौर पर कहा है कि अगर 2018 के केप टाउन टेस्ट मैच को लेकर किसी को कोई भी जानकारी हो तो वो आगे आकर इसे बताएं। उस टाइम जो जांच हुई थी वो काफी गहनता से हुई थी। तब से लेकर किसी ने भी ऐसी नई जानकारी नहीं दी थी जिससे जांच पर सवाल उठ सके।”

बैनक्रॉफ्ट (camroon bancroft) ने द गार्जियन से बातचीत में कहा था, ” हां,। मैं जो करना चाहता था, वह अपने स्वयं के कार्यों और भाग के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह होना था। हां, जाहिर है कि मैंने जो किया उससे गेंदबाजों को फायदा हुआ और इसके बारे में गेंदबाजों को पता था।”

TRENDING NOW

अपने ही देश के खिलाफ South Africa के लिए खेल चुके Mandeep Singh, जानिए क्या थी वजह?

उन्होंने (camroon bancroft) कहा था, ” मुझे लगता है कि मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी खुद लेना चाहता था। मैंने गेंदबाजों को फायदा पहुंचाया और इस बारे में शायद उन्हें भी पता था। मैंने एक चीज सीखी है कि अगर मैं ज्यादा जागरुक होता तो बेहतर निर्णय ले पाता।”