दक्षिण अफ्रीका को लग सकता है सबसे बड़ा झटका, हाशिम आमला छोड़ सकते हैं टीम?
खबरें हैं कि हाशिम आमला कॉलपेक डील साइन कर सकते हैं
एबी डीविलियर्स और हाशिम आमला
दक्षिण अफ्रीका टीम के दिन कुछ सही नहीं चल रहे हैं। पहले टीम को इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद खबर आई की टीम के अहम तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल कॉलपेक डील साइन कर सकते हैं और अब टीम को झकझोर देने वाली खबर है। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हाशिम आमला भी कॉलपेक डील साइन कर सकते हैं। खबरों की मानें तो इंग्लैंड की कई काउंटी टीमें आमला को अपने साथ जोड़ने की फिराक में हैं। इनमें से लंदन क्लब सबसे आगे माना जा रहा है। ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20I के लिए श्रीलंका टीम घोषित
आमला दक्षिण अफ्रीका के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और अगर वो इस डील को साइन कर लेते हैं तो ये दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। हालांकि माना जा रहा है कि इंग्लैंड में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद आमला इस डील को लेकर काफी गंभीर हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और माना जा रहा है कि इंग्लैंड ऑटिस गिब्सन दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच बन सकते हैं। आमला को गिब्सन पसंद नहीं हैं और अगर मौजूदा हेड कोच डोमिंगो जाते हैं तो आमला भी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
ये भी कहा जा रहा है कि आमला को काउंटी में खेलना रास आ सकता है क्योंकि काउंटी क्रिकेट में खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं होता और आमला के प्रदर्शन में हाल के दिनों में कुछ गिरावट दर्ज हुई है। आमला काउंटी में पहले भी अच्छा खेल दिखा चुके हैं और उन्होंने एसेक्स की तरफ से शानदार खेल दिखाया है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आमला कॉलपेक डील साइन करते हैं, अगर वो ऐसा करते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं होगा।
COMMENTS