×

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20I के लिए श्रीलंका टीम घोषित

उपुल थरंगा को श्रीलंका टीम का कप्तान बनाया गया है

श्रीलंकाई टीम © AFP
श्रीलंकाई टीम © AFP

भारत के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम की कमान उपुल थरंगा के हाथों में सौपी गई है। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं जो जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि भारत के खिलाफ टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे दिनेश चंडीमल को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम को सीरीज से हाथ धोना पड़ा था। ऐसे में इस बार इन खिलाड़ियों पर टीम की प्रतिष्ठा बचाने का दारोमदार होगा। ये भी पढ़ें: 4 साल बाद श्रीसंत ने की क्रिकेट के मैदान पर वापसी

टीम में शानदार बल्लेबाज, बेहतरीन ऑलराउंडर और अच्छे गेंदबाजों का मिश्रण है। थरंगा को टीम का कप्तान बनाया गया है। चोट के कारण तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप को वनडे टीम में मौका नहीं मिला है। एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणाथिलाका, कुसल मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा के रूप में युवा और अनुभवी बल्लेबाजों को चुना गया है। तो वहीं थिसारा परेरा को भी टीम में बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल किया गया है। गेंदबाजी में मलिंगा, दुषमंथा चमीरा, मलिंडा पुष्पकुमारा को भी टीम में जगह दी गई है।

आपको बता दें कि श्रीलंका को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है और ऐसे में टीम का इरादा सीमित ओवर के खेल में अच्छा प्रदर्शन करने का होगा। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की एक नहीं चली थी और भारत ने तीनों ही मैच जीतकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी है वनडे सीरीज की। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम: उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणाथिलाका, कुसल मेंडिस, चमारा कपूगेदेरा, मिलिंडा सिरिवर्दना, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, लक्षण संदाकन, थिसारा परेरा, वनिंदू हसारंगा, लसिथ मलिंगा, दुषिमंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो।

trending this week