×

नवदीप सैनी के शानदार डेब्यू के बाद गंभीर ने बेदी-चौहान पर तंज कसा

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर नवदीप सैनी को दिल्ली रणजी टीम में शामिल करवाने के लिए अधिकारियों से भिड़ गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 4, 2019 12:21 PM IST

गौतम गंभीर ने नवदीप सैनी के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार डेब्यू के बाद पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर फिर तीखा हमला बोला। इस 26 साल के तेज गेंदबाज ने शनिवार को 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए और लॉडेरहिल में भारत की चार विकेट की जीत के स्टार रहे।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर ने बेदी और चौहान पर आरोप लगाया था कि इन दोनों ने दिल्ली की रणजी टीम में सैनी के प्रवेश को रोकने का प्रयास किया था। गंभीर ने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों पर फिर से निशाना साधा।

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘नवदीप सैनी ने भारत के लिए डेब्यू करने के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। तुमने गेंदबाजी करने से पहले ही बिशन बेदी और चेतन चौहान को आउट करके दो विकेट ले लिए। एक ऐसे खिलाड़ी को डेब्यू करते हुए देखना जिसे उन्होंने मैदान पर उतरने से पहले ही बाहर कर दिया था उनके लिए मिडिल स्टंप उखाड़ने जैसा ही है।’’

अपना नाम बनाने की काबिलियत रखते हैं नवदीप सैनी: विराट कोहली

बेदी और चौहान दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्यों के एक गुट का हिस्सा थे, जिन्होंने दिल्ली में रणजी ट्रॉफी टीम में हरियाणा में जन्मे सैनी को लाने के गंभीर के फैसले को मंजूरी नहीं दी थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली की टीम में दिल्ली से बाहर का खिलाड़ी कैसे शामिल हो सकता है।

TRENDING NOW

ये पहली बार नहीं है जब गंभीर ने बेदी और चौहान को आड़े हाथों लिया हो। पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए सैनी के भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद भी उन्होंने ऐसा किया था, हालांकि वो उस टेस्ट में नहीं खेले थे।