×

टिम पेन के बाद रोहित शर्मा से मिला रिषभ पंत को बेबी सिटर का ऑफर

गावस्‍कर-बॉर्डर सीरीज के दौरान टिम पेन ने रिषभ पंत को उनके बच्‍चे संभालने का ऑफर दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 9, 2019 8:33 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया की टेस्‍ट टीम के कप्‍तान टिम पेन ने बीते दिनों रिषभ पंत को बेबी सिटर बनने का ऑफर दिया था। पेन चाहते थे कि रिषभ क्रिकेट छोड़कर उनके बच्‍चों को संभाले ताकि वो अपनी पत्‍नी के साथ मूवी देखने के लिए जा सकें। पेन के बाद अब भारतीय वनडे टीम के उपकप्‍तान रोहित शर्मा ने भी पंत को कुछ ऐसा ही ऑफर दिया है।

रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्‍नी ने बेटी को जन्‍म दिया है। रोहित सिडनी टेस्‍ट का हिस्‍सा नहीं बने थे। वो अपनी बेटी से मिलने के लिए वापस देश लौट आए थे। रोहित और उनकी पत्‍नी रितिका ने अपनी बेटी का नाम समायरा रखा है।

रोहित ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्‍ट डालकर रिषभ पंत से कहा “मैंने सुना है कि तुम बेस्‍ट बेबी सिटर हो। मुझे तुम्‍हारी जरूरत है। रितिका इससे काफी खुश होगी।” रोहित के ट्वीट पर पंत ने अपने जवाबी ट्वीट में युजवेंद्र चहल को बीच में घसीट लिया। उन्‍होंने लिखा, “भईया इस वक्‍त युजवेंद्र चहल अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है। वो समायरा का बेबी सिटर बनकर काफी खुश होगा।”

टेस्‍ट सीरीज में रिषभ पंत की बल्‍लेबाजी के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे टिम पेन ने उन्‍हें कहा था कि भारतीय वनडे टीम में धोनी की वापसी हो गई है। धोनी के आने से पंत टीम से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में वो पेन के बच्‍चों के बेबी सिटर बन सकते हैं। कहा गया था कि पंत उनके बच्‍चों को संभालेंगे तो पेन अपनी पत्‍नी के साथ मूवी देखने के लिए जा पाएंगे। बाद में रिषभ पंत की टिम पेन की पत्‍नी और बच्‍चों के साथ फोटो खूब वायरल हुई थी।