This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
टिम पेन के बाद रोहित शर्मा से मिला रिषभ पंत को बेबी सिटर का ऑफर
गावस्कर-बॉर्डर सीरीज के दौरान टिम पेन ने रिषभ पंत को उनके बच्चे संभालने का ऑफर दिया था।
Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 9, 2019 8:33 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने बीते दिनों रिषभ पंत को बेबी सिटर बनने का ऑफर दिया था। पेन चाहते थे कि रिषभ क्रिकेट छोड़कर उनके बच्चों को संभाले ताकि वो अपनी पत्नी के साथ मूवी देखने के लिए जा सकें। पेन के बाद अब भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी पंत को कुछ ऐसा ही ऑफर दिया है।
रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। रोहित सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं बने थे। वो अपनी बेटी से मिलने के लिए वापस देश लौट आए थे। रोहित और उनकी पत्नी रितिका ने अपनी बेटी का नाम समायरा रखा है।
Morning buddy. Heard your a good baby sitter, need one right now. Ritika will be quite happy @RishabPant777 https://t.co/JkGWTYpnBk
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 9, 2019
रोहित ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर रिषभ पंत से कहा “मैंने सुना है कि तुम बेस्ट बेबी सिटर हो। मुझे तुम्हारी जरूरत है। रितिका इससे काफी खुश होगी।” रोहित के ट्वीट पर पंत ने अपने जवाबी ट्वीट में युजवेंद्र चहल को बीच में घसीट लिया। उन्होंने लिखा, “भईया इस वक्त युजवेंद्र चहल अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है। वो समायरा का बेबी सिटर बनकर काफी खुश होगा।”
@ImRo45 Hahhaa.. Bhaiya @yuzi_chahal not doing his job properly?More than happy to babysit Samaira Congratulations @ritssajdeh
— Rishabh Pant (@RishabPant777) January 9, 2019
TRENDING NOW
टेस्ट सीरीज में रिषभ पंत की बल्लेबाजी के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे टिम पेन ने उन्हें कहा था कि भारतीय वनडे टीम में धोनी की वापसी हो गई है। धोनी के आने से पंत टीम से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में वो पेन के बच्चों के बेबी सिटर बन सकते हैं। कहा गया था कि पंत उनके बच्चों को संभालेंगे तो पेन अपनी पत्नी के साथ मूवी देखने के लिए जा पाएंगे। बाद में रिषभ पंत की टिम पेन की पत्नी और बच्चों के साथ फोटो खूब वायरल हुई थी।