×

'टीम इंडिया में चुने जाने के लिए जयदेव उनादकट की उम्र बहुत ज्यादा है'; पूर्व गेंदबाज ने किया चयनकर्ताओं के बयान का खुलासा

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड में ना चुने जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - May 26, 2021 6:58 PM IST

पूर्व भारतीय गेंदबाज और सौराष्ट्र टीम के कोच रह चुके करसन घावरी (Karsan Ghavri) का कहना है कि टीम इंडिया की मौजूदा चयनसमिति तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को राष्ट्रीय टीम के लिए उम्रदराज मानती है।

29 साल के उनादकट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में ना चुने जाने पर अपनी निराशा जाहिर की थी। जिसके बाद घावरी ने सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान उनादकट को टीम इंडिया में ना चुने जाने को लेकर बड़े खुलासे किए।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में घावरी ने कहा, “मैंने 2019-20 की रणजी ट्रॉफी के दौरान एक चयनकर्ता से पूछा कि अगर कोई गेंदबाज 60 से ज्यादा विकेट लेता है और अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी फाइनल तक ले जाता तो क्या उसे कम से कम इंडिया ए में नहीं चुना जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “उस चयनकर्ता ने मुझसे कहा ‘कादू भाई, उसे अब भारत के लिए नहीं चुना जाएगा, जब हम 30 खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं तो उसके नाम पर चर्चा भी नहीं की जाती। जब मैंने उनसे पूछा कि कि ‘क्यों नहीं, फिर उसके इतने विकेट लेने क्या मतलब है?’ तो मुझे बताया गया कि ‘वो 32-33 साल का हो चुका है, उम्र उसके पक्ष में नहीं है। इस वजह से उसके इंडिया करियर पर रोक लग गई है।”

घावरी ने आगे कहा, “हम किसी उम्रदराज खिलाड़ियों में समय क्यों निवेश करेंगे? हम 21, 22 या 23 साल के खिलाड़ी को चुनेंगे अगर वो अच्छा है, वो 8-10 या 12 साल तक भारतीय टीम के लिए खेल सकता है। अगर हम उनादकट को चुनते हैं तो वो कितने साल खेलेगा? उस चयनकर्ता ने मुझसे ये कहा।”

TRENDING NOW

पूर्व खिलाड़ी ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि उसे कम से कम श्रीलंका दौरे के लिए चुना जाय लेकिन उसके लिए टीम इंट्री करना बेहद मुश्किल है क्योंकि चयन के नियम कुछ अलग है।”