×

Sunil Gavaskar ने बताया- इन दिनों क्यों बेखौफ खेलने लगे हैं बल्लेबाज

सुनील गावस्कर ने कहा कि आजकल आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों के पास लीग क्रिकेट खेलने के खूब अवसर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 24, 2021 4:07 PM IST

इन दिनों आधुनिक क्रिकेट में लगभग सबी बल्लेबाज आक्रामक खेल खेलना ही पसंद करते हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की तरह धैर्यवान खिलाड़ी अब इक्का दुक्का ही देखने को मिलते हैं. भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इस बदलाव की बड़ी वजह टी20 लीग जैसी फ्रैंचाइजी क्रिकेट को मानते हैं. उन्होंने कहा कि ये लीग आजकल बल्लेबाजों को वित्तीय सुरक्षा देती हैं, जिससे वे विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं.

72 वर्षीय गावस्कर ने कहा कि ऐसा कोई चलन उनके जमाने में नहीं था. गावस्कर से पूछा गया कि क्या बेहतर सुरक्षात्मक उपकरण बल्लेबाजों को पहले की तुलना में अधिक आक्रामक तरीके से खेलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) लंदन द्वारा आयोजित आशीष रे के साथ एक सार्वजनिक बातचीत में गावस्कर ने कहा, ‘यह सिर्फ सुरक्षात्मक गियर नहीं है. मुझे लगता है कि टी20 लीग के संदर्भ में उनके पास यही है, जिसका वे हिस्सा हो सकते हैं. जब हम खेलते थे उस वक्त जो भी आमदनी हुई, 500 रुपये या जब मैंने क्रिकेट खेलना समाप्त किया, तो टेस्ट मैच के लिए 5,000 रुपये मिलते थे, यह हमारे लिए अतिरिक्त आय थी.’

उन्होंने कहा, ‘अगर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते थे तो हमें टेस्ट टीम से बाहर रखा जाता था. हमें अपनी नौकरी पर वापस जाना पड़ता था, टाटा, रेलवे, एयर इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ 9 से 5 की नौकरी करनी पड़ती थी. आज के समय में यह चिंता और डर नहीं है. आपके पास आईपीएल, बिग बैश और द हंड्रेड हैं. बल्लेबाजों को लगता है कि मैं विस्फोटक प्रदर्शन करूं.’

TRENDING NOW

(इनपुट: आईएएनएस)