×

पाकिस्तानी पर अहमद शहजाद का उड़ा मजाक, क्रिकेट फैंस ने कहा, 'ड्रामा क्वीन'

शहजाद ने वर्कआउट के बाद की फोटो ट्विटर पर डाली थी

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - August 11, 2017 12:16 PM IST

अहमद शहजाद © AFP
अहमद शहजाद © AFP

पाकिस्तान के ओपनर अहमद शहजाद एक बार फिर क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए हैं। इस बार फैंस अहमद शहजाद की उस फोटो का मजाक उड़ा रहे हैं जो उन्होंने 8 अगस्त को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। ये फोटो अहमद शहजाद ने वर्कआउट करने के बाद खींची है जिसके बाद प्रशंसकों ने उनकी खूब खिल्ली उड़ाई। दरअसल शहजाद की बीवी ने उनसे सवाल पूछा कि अच्छे वर्कआउट के बाद कैसा लग रहा है? जिसके जवाब में उन्होंने अपनी सेल्फी पोस्ट कर दी, जिसमें वो पसीने से लथपथ दिख रहे हैं।

शहजाद की इस फोटो पर फैंस ने खूब चुटकी ली और उन्हें पाकिस्तान की ड्रामा क्वीन और सेल्फी क्वीन तक करार दे दिया। कई लोगों ने तो उन्हें क्रिकेट पर ध्यान लगाने की सलाह तक दे डाली और शहजाद दिलाया कि वो पाकिस्तानी टीम से बाहर हैं।

 

 


ये पहली बार नहीं है कि अहमद शहजाद ट्विटर पर फैंस का निशाना बने हों। शहजाद अकसर अपनी सेल्फी और वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते रहते हैं और फैंस उनका मजाक बनाते रहते हैं।
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 79 वनडे और 48 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके नाम 982 टेस्ट, 2597 वनडे और 1133 टी-20 रन हैं।