×

बांग्‍लादेश को पाकिस्‍तान आने का निमंत्रण देते हुए पाक बल्‍लेबाज ने कहा- Our Tea is Fantastic

पाकिस्‍तान के टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज अहमद शहजाद इन दिनों बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 5, 2020 1:28 PM IST

पाकिस्‍तान की टीम में टॉप ऑर्डर में अहम भूमिका निभा चुके अहमद शहजाद ने इशारों-इशारों में भारत पर निशाना साधा है. बांग्‍लादेश की टीम को पाकिस्‍तान आकर खेलने की दरख्‍वास्‍त करते हुए शहजाद ने कहा कि आप हमारे देश में खेलने के लिए आएं. पाकिस्‍तान की चाय बेहद अच्‍छी है. (Tea is Fantastic)

अहमद शहजाद इन दिनों बांग्‍लादेश में हैं. जहां वो बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. बांग्‍लादेश की टीम के पाकिस्‍तान दौरे जनवरी के अंत में होना है. इसे लेकर बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से अभी तक पीसीबी को कोई स्‍पष्‍ट जवाब नहीं दिया गया है.

पढ़ें:- पाकिस्तान में ननकाना साहिब में हमले पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, इमरान खान को दिया यह संदेश

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्‍तान में पहले सफल टी20 व वनडे के आयोजन और फिर टेस्‍ट सीरीज कराने से पाकिस्‍तान काफी उत्‍साहित है. वो अब बांग्‍लादेश को हर हाल में पाकिस्‍तान खेलने के लिए बुलाना चाहता है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि बांग्‍लादेश की टीम आखिर क्‍यों पाकिस्‍तान का दौरा करे? अपने मौखिक जवाब में उन्‍होंने पाकिस्‍तान की सुरक्षा व्‍यवस्‍था से लेकर अच्‍छे स्‍वागत सतकार जैसे कारण दिए.

पढ़ें:- साथी खिलाड़ी पर समलैंगिक टिप्‍पणी करने पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने मार्कस स्‍टोइनिस पर की कार्रवाई

एक पत्रकार ने इस संबंध में अहमद शहजाद के बयान वाली खबर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इसपर जवाब देते हुए शहजाद ने लिखा, “पाकिस्‍तान की पिचें काफी अच्‍छी हैं. वहां स्‍वागत सतकार भी काफी अच्‍छा होता है. हमारा खाना-पीना भी काफी अच्‍छा है और हां, हमारी चाय भी बेहद अच्‍छी है. (Our Tea is Fantastic)”

बता दें कि साल 2018 की शुरुआत में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. जिसके जवाब में भारत ने बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक की थी. अगले दिन पाकिस्‍तान की तरफ से किए गए जवाबी हमले का जवाब देते हुए भारत ने पड़ोसी देश को दो फाइटर जैट गिरा दिए थे.

TRENDING NOW

इस दौरान भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान का जेट पाकिस्‍तान में क्रैश हो गया था. उन्‍हें वहां पकड़ लिया गया था. पाकिस्‍तान द्वारा जारी किए गए अभिनंदन के एक वीडियो में वो पाकिस्‍तान द्वारा पिलाई गई चाय को अच्‍छा बता रहे थे. तभी से पाकिस्‍तान Tea is Fantastic शब्‍द का इस्‍तेमाल कर भारत को ट्रोल करता रहा है.