×

सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज बने एडेन मारक्रम

मारक्रम ने 10 टेस्ट मैचों में 1,000 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - April 1, 2018 7:50 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने सीनियर खिलाड़ी एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ टीम के लिए सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मारक्रम ने अपने टेस्ट करियर के 10 मैचों की 18 पारियों में एक हजार का आंकड़ा पार किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन मारक्रम ने ये रिकॉर्ड बनाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी में करने उतरे मारक्रम केवल 37 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपने 1,000 रन पूरे कर लिए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/indian-premier-league-1st-century-and-other-1st-records-of-all-season-591767][/link-to-post]

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन बनाने के मामले में मारक्रम अब भी दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ से पीछे हैं। स्मिथ ने 12 मैचों की 17 पारियों में ये कारनामा किया था। शानदार फॉर्म में चल रहे मारक्रम ने जोहान्सबर्ग टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था। मारक्रम ने 216 गेंदो पर 152 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि वो दोहरा शतक नहीं बना सके लेकिन उनकी इस पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 221 पर समेटने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे मारक्रम बड़ा स्कोर नहीं बना सके। 54 रन के स्कोर पर मारक्रम के आउट होने के बाद डीन एल्गर ने पारी को संभाला। फिलहाल एल्गर के साथ कप्तान फॉफ ड्यु प्लेसी क्रीज पर टिके हैं और मेजबान टीम ने 375 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।