×

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा, एडन मार्करम ने खेली विस्फोटक पारी

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 24.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई थी, साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच को सात विकेट से जीत लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 3, 2025 9:21 AM IST

SA VS ENG: एडन मार्करम की विस्फोटक पारी से साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले वनडे में सात विकेट से रौंद डाला. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए इंग्लैंड ने महज 132 रन का लक्ष्य दिया था, साउथ अफ्रीका की टीम ने लक्ष्य को तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 24.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई थी. इंग्लैंड 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती, अगर ओपनर जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 54 रन की पारी नहीं खेली होती, रूट (14 रन), कप्तान ब्रूक (12 रन), और बटलर (15 रन) बनाकर आउट हुए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और वियान मुल्डर ने बेहतरीन गेंदबाजी की, महाराज ने 5.3 ओवर में महज 22 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं, वियान मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए, नांद्रे बर्गर और लुंगी एंगिडी को 1-1 विकेट मिला.

मार्करम की धमाकेदार बल्लेबाजी

132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी को एडन मार्करम ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले ओवर से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मार्करम ने महज 55 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 86 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW

मार्करम और रियान रिकल्टन के बीच शतकीय साझेदारी

मार्करम और रियान रिकल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई, इसके बाद, 131 के स्कोर पर आदिल रशीद ने टीम को 2 झटके दिए, कप्तान बवुमा को उन्होंने 6 रन पर आउट किया, इसके ठीक अगली गेंद पर स्टब्स को बोल्ड कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए डेवाल्ड ब्रेविस ने रशीद पर छक्का लगाकर टीम को मैच जीता दियाय. रिकल्टन 59 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे, साउथ अफ्रीका ने 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच को सात विकेट से जीत लिया.