×

भारत में टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले स्पिनर बने एजाज पटेल

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन 6 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 4, 2021 10:33 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand, 2nd Test) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मैच के दूसरे दिन पांच विकेट हॉल हासिल कर भारतीय जमीन पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। मुंबई टेस्ट में पांच विकेट लेकर पटेल भारत में टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले स्पिनर बन गए हैं।

टीम इंडिया के खिलाफ के मुंबई टेस्ट में कीवी अटैक को अपने कंधो पर संभालते हुए पटेल ने बारिश से प्रभावित खेल के पहले दिन चार विकेट लिए।

पटेल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और शीर्ष क्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को शून्य पर आउट कर भारतीय फैंस को झटका दिया। साथ ही उन्होंने शुबमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के विकेट भी लिए।

मैच के दूसरे का खेल शुरू होने के बाद अटैक में आते ही पटेल ने एक के बाद एक दो विकेट लिए। दूसरे दिन के अपने पहले ओवर में पटेल ने पहले सेट बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और फिर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आउट किया।

एशिया में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक 5 विकेट हॉल:

8 – डेनियल विटोरी (21 टेस्ट)

5 – सर रिचर्ड हेडली (13)

3 – टिम साउथी (13)

3 – एजाज पटेल (7)*

TRENDING NOW

इसी के साथ पटेल भारत में एक टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले जीतन पटेल (Jeetan Patel) ने साल 2021 में हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में सर्वाधिक चार विकेट लिए थे लेकिन कोई भी कीवी स्पिनर पांच का आंकड़ा नहीं छू पाया था।