×

अच्छा ऐसा है क्या... रोहित के रिटायरमेंट पर रहाणे का अनोखा रिएक्शन

कोलकाता: रोहित शर्मा ने बुधवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके इस फैसले से उनके फैंस हैरान रह गए. और उनके अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 8, 2025 2:09 PM IST

कोलकाता: रोहित शर्मा ने बुधवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके इस फैसले से उनके फैंस हैरान रह गए. और उनके अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने मुंबई और भारतीय टीम के उनके साथी अजिंक्य रहाणे को भी चौंका दिया.

रोहित ने बुधवार 7 मई को रोहित ने शाम सात बजकर 29 मिनट पर संन्यास का ऐलान किया. और इस वक्त अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में खेल रहे थे. रहाणे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे थे. रहाणे को इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि रोहित ने संन्यास ले लिया है.

नाइट राइडर्स के कप्तान ने ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स से दो विकेट की हार के बाद मीडिया से कहा, ‘ओह, क्या ऐसा है? मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उन्होंने टेस्ट प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे (संन्यास के बारे में) नहीं पता था.’

उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में हैरान हूं. मुझे नहीं पता था कि उन्होंने टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है. लेकिन मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उन्होंने वास्तव में टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपने खेल में काफी सुधार किया था. उन्होंने हमेशा स्वच्छंद होकर खेलने को प्राथमिकता दी.’

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 मैच खेले हैं और उसके 11 अंक हैं. कोलकाता का नेट रन रेट 0.193 है. और उसके दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बचे हैं. दोनों ही मैच उसे विपक्षी टीम के मैदान पर खेलने हैं. एक मैच हारते ही वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

TRENDING NOW

कोलकाता के सिर्फ दो मैच बचे हैं. और वह अधिकतम 15 अंकों तक जा सकती है. दो टीमें ऐसी हैं जिनके 15 से ज्यादा अंक हैं. वहीं पंजाब किंग्स के तीन मैच बचे हैं और वह भी 15 अंक पर है. अब केकेआर कैसे इन तीनों टीमों से आगे निकल सकती है. उसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच हार जाए और 14 पर ही रह जाए. अब चूंकि मुंबई का एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है जिसके 13 अंक हैं, तो इससे दिल्ली की टीम तो 15 पर पर पहुंच जाएगी. और फिर चौथे स्थान के लिए कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स में रनरेट का मुकाबला होगा.