×

अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई से हैम्पशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति मांगी

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फिलहाल राजस्थान के लिए आईपीएल खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Apr 19, 2019, 03:53 PM (IST)
Edited: Apr 19, 2019, 03:53 PM (IST)

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस साल मई, जून और मध्य जुलाई तक काउंटी क्लब हैम्पशायर के लिए खेलने के लिए बीसीसीआई से अनुमति मांगी है। रहाणे ने इस संबंध में एक ईमेल बोर्ड को भेजा है, जिसे बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति को फारवर्ड कर दिया है।

पत्र के मुताबिक रहाणे चाहते हैं कि बोर्ड उन्हें चार दिवसीय मैचों के लिए हैम्पशायर के लिए खेलने की अनुमति दे। रहाणे 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं। रहाणे ने अपना ईमेल पत्र बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी को भेजा है और जौहरी ने उसे प्रशासकों की समिति को फारवर्ड कर दिया है।

आईएएनएस से बात करते हुए एक सीनियर बोर्ड अधिकारी ने कहा कि रहाणे को हैम्पशायर के लिए खेलने की अनुमति ना मिलने का कोई कारण समझ नहीं आता। बीते साल भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी सर्रे के लिए खेलने की अनुमति मिली थी। हालांकि चोट के चलते वो एक भी काउंटी मैच नहीं खेले थे।

ये भी पढ़ें: Dream11 Prediction: आंद्रे रसेल की जगह लेंगे क्रालोस ब्रैथवेट, डेल स्टेन को मिलेगा मौका

अधिकारी ने कहा, “बीते साल चेतेश्वर पुजारा और कोहली को काउंटी खेलने की अनुमति मिली थी और इस लिहाज से रहाणे को अनुमति मिलने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। साथ ही रहाणे विश्व कप टीम में भी नहीं हैं। ऐसे में उनके हिस्से उस समय कोई इंटरनेशनल कमिटमेंट भी नहीं होगा। वो चार दिवसीय मैचों में खेलेंगे और इससे उन्हें विश्व कप के बाद भारत के लिए टेस्ट मैचों में फायदा मिलेगा।”

बीते साल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी ससेक्स के लिए खेले थे और एक सुधरे हुए गेंदबाज के तौर पर सामने आए थे। इशांत ने खुद स्वीकार किया था कि काउंटी से उन्हें काफी फायदा मिला था क्योंकि इससे उनकी गेंदबाजी में संतुलन और आत्मविश्वास आया था।

ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी को मेरा हेलीकाप्टर शॉट पसंद आया: हार्दिक पांड्या

TRENDING NOW

पुजारा भी बीते साल काउंटी में खेले थे और इससे उनके खेल में काफी सुधार आया था और इसके बाद वो भारत के लिए आस्ट्रेलिया के साथ हुई सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने में सफल रहे थे।