×

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अजिंक्य रहाणे को मिली टीम की कप्‍तानी

इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के खिलाफ आगामी 5 वनडे और 2 चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 19, 2019 7:05 PM IST

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के खिलाफ आगामी 5 वनडे और 2 चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा शनिवार को कर दी।

पढ़ें: ‘हार्दिक पांड्या, राहुल को जांच लंबित रहने तक खेलने की अनुमति मिले’

चयन समिति ने बोर्ड अध्‍यक्ष इलेवन टीम की भी घोषणा की जो इंग्‍लैंड लॉयन्‍स के खिलाफ तीन फरवरी से दो दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलेगी। वनडे मुकाबले 23 जनवरी से तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

पढ़ें:  कोहनी में दर्द के बावजूद बीपीएल में खेल रहे हैं डेविड वार्नर

पहला 4 दिवसीय मैच सात फरवरी से वायनाड और दूसरा चार दिवसीय मैच मैसूर में 13 फरवरी से खेला जाएगा।

पहले, दूसरे और तीसरे वनडे के लिए इंडिया ए टीम इस प्रकार है: अजिंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), अनमोलप्रीत सिंह, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, अंकित बावने, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, मयंक मारकंडे, जयंत यादव, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

चौथे और पांचवें वनडे के लिए इंडिया ए टीम: अंकित बावने (कप्‍तान), रितुराज गायवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, सिदेश लाड, हिम्‍मत सिंह, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, जयंत यादव, नवदीप सैनी, अवेश खान, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।

अंकित बावने को बोर्ड अध्‍यक्ष एकादश टीम में भी जगह दी गई जो 20 जनवरी को दूसरा प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे।

TRENDING NOW

दो दिवसीय अभ्‍यास मैच के लिए बोर्ड अध्‍यक्ष एकादश टीम: ईशान किशन (कप्‍तान), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शौरी, रिकी भुई, सिदेश लाड, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत, राजेश मोहंती।