×

खिलाड़ी खेल से हैं दूर, ऐसे में इस वक्‍त ये काम है बेहद जरूरी:अजिंक्‍य रहाणे

कोरोनावायरस के कहर के बीच दुनिया भर में सभी प्रकार के खेलों से संबंधित गतिविधियां रोक दी गई हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 3, 2020 8:46 PM IST

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच दुनिया भर में सभी प्रकार के खेलों से संबंधित गतिविधियां रोक दी गई हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी सेल्‍फ क्‍वारंटाइन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस वक्‍त हर किसी का घर से बाहर निकलना भी बंद है, जिसे लेकर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चिंतित हैं।

अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सभी को देशव्यापी 21 दिवसीय लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान देने को कहा। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रूपये दे चुके रहाणे ने महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय प्रशासन के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘इस लॉकडाउन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। हम महाराष्ट्र सरकार, बीएमसी और एमपॉवर के प्रयासों की सराहना करते हैं जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मसलों के लिये फ्री हेल्पलाइन बनाई है।’’

TRENDING NOW

इस हेल्पलाइन का नंबर 1800 120 820050 है। स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी लोगों को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। भारत में अबतक कोरोनावायरस के चलते 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दो हजार से अधिक लोग इस वायरस के चलते संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया भर में अबतक 50 हजार लोग कोरोनावायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।