×

'आप यहां से सीधा जाएं और भाड़ में चले जाएं', आकाश चोपड़ा का वीडियो हो रहा वायरल

आकाश चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उस सवाल का जवाब दे रहे हैं, जिसमें आरसीबी के आईपीएल खिताब कभी नहीं जीतने की बात कही गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 16, 2023 11:01 PM IST

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है. प्लेऑफ में गुजरात के बाद कौन सी टीम एंट्री मारेगी, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस रेस में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजांयट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम भी बनी हुई है. मगर इस बीच पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरसीबी के कभी आईपीएल खिताब नहीं जीतने के सवाल का जवाब दिया है.

आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया है, जिसमें कहा गया है कि आरसीबी कभी खिताब नहीं जीत पाएगी. आकाश चोपड़ा ने इस सवाल को पूछने वाले को जवाब देते हुए कहा कि आप एक काम करें, आप यहां से सीधे जाएं और बिल्कुल सीधा और आगे सीधा भाड़ में चले जाएं. मुड़कर नहीं देखना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aakash Chopra (@cricketaakash)

आकाश चोपड़ा ने इस वीडियो के कैप्शन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को लेकर लोगों से राय भी मांगी है. बता दें कि आकाश चोपड़ा आईपीएल 2023 में जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री कर रहे हैं.

TRENDING NOW

आकाश चोपड़ा अक्सर अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़ी वीडियो और कमेंटरी पोस्ट करते रहते हैं, जो पसंद भी किया जाता है.