×

AUS vs IND: आकाश दीप ने बताई रोहित शर्मा की चोट की सच्चाई

आकाश दीप ने बताया रोहित शर्मा को घुटने पर लगी चोट का क्या हाल है. उन्होंने कहा कि उस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 22, 2024 12:55 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रविवार को प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर गेंद लगी. इस खबर से फैंस के बीच चिंता फैल गई. हालांकि टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने साफ किया कि रोहित को कोई चोट नहीं लगी है. भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न में है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

रविवार को प्रैक्टिस के दौरान रोहित को बाएं घुटने पर गेंद लग गई थी. रोहित नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे तभी गेंद लगने के बाद रोहित असहज नजर आए थे. हालांकि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज कुछ देर तक बल्लेबाजी करता रहा. लेकिन इसके बाद फिजियो ने उन्हें बर्फ से सिंकाई की.

आकाश ने कहा कि इस तरह की चोट सामान्य है. उन्होंने यह भी कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था.

इस पेसर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो इस तरह की चोट लगती रहती है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह सफेद गेंद से खेलने वाला विकेट था. तो गेंद थोड़ा नीचे रही और इस पर बैटिंग करना आसान नहीं था. लेकिन इस तरह गेंद लगती रहती है और यह चिंता की कोई बात नहीं है.’

TRENDING NOW

रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेले थे. वह दूसरी बार पिता बने थे और इस वजह से पर्थ में हुए टेस्ट में वह नहीं खेले थे. बाकी सीरीज के दो मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 19 का है. इस साल भी उन्होंने 24 पारियों में सिर्फ 26.39 के औसत से 607 रन बनाए हैं. उन्होंने दो सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं.