×

'नहीं बदला जा सकता रिटायरमेंट का फैसला, मैं दे चुका हूं अपना योगदान'

ओवल में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मुकाबला एलिस्‍टर कुक के करियर का भी आखिरी मुकाबला होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 6, 2018 1:36 PM IST

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज में भले ही मेहमान टीम ने 3-1 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है, लेकिन इसके बावजूद इंग्‍लैंड की टीम को एलिस्‍टर कुक की रिटायरमेंट के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। ओवल में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मुकाबला एलिस्‍टर कुक के करियर का भी आखिरी मुकाबला होने वाला है। इंग्‍लैंड की टीम उन्‍हें इस आखिरी मैच में जीत का तोहफा देना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो ये मैच जीतकर इंग्‍लैंड से सम्‍मानजनक विदाई ले।

एलिस्‍टर कुक इंग्‍लैंड के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 12 हजार से ज्‍यादा रन बनाए हैं। कुक भले ही भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान ज्‍यादा कामयाब न रहे हों, लेकिन उनके जाने के बाद इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम में सलामी बल्‍लेबाज की कमी जरूर खलेगी। कुक का कहना है कि मैने कप्‍तान और टीम के बाकी सदस्‍यों को करीब छह महीने पहले ही ये जानकारी दे दी थी कि अब मैं संन्‍यास लेने पर विचार कर रहा हूं

TRENDING NOW

कुक ने टेस्‍ट रिटायरमेंट का पक्‍का मन बना लिया है। इस बात का संकेत उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी दिया। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि अगली गर्मियों में एशेज के दौरान टीम को सलामी बल्‍लेबाज की कमी खलेगी, ऐसे में इंग्‍लैंड की टीम का क्‍या होगा। इसपर कुक ने अपनी बात पर कायम रहते हुए जवाब दिया, “नहीं,  बस अब मैं रिटायरमेंट ले रहा हू और ये मेरा अंतिम निर्णय है। क्रिकेट के लिए मैं अपना योगदान अब दे चुका हूं।”