×

संन्यास के ऐलान के बाद इस टीम से जुड़े एलेस्टर कुक

कुक ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 06, 2018, 02:22 PM (IST)
Edited: Sep 06, 2018, 02:22 PM (IST)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने वाले कुक ने हाल ही में एसेक्स टीम के साथ तीन साल का नया कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।

साल 2003 में एसेक्स के लिए खेलना शुरू करने वाले कुक 2017 में काउंटी चैंपियनशिप जीतने वाली एसेक्स टीम का हिस्सा थे। कुक अपने मेंटोर और पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच के नक्शेकदमों पर चलते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद काउंटी क्रिकेट में समय बिताएंगे। बता दें कि गूच ने करीबन पांच साल चेम्सफोर्ड में काउंटी खेलते हुए बिताए थे।

TRENDING NOW

एसेक्स के काउंटी कोच एंथनी मैक्ग्रा भी कुक के इस फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा, “वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है और हमारे लिए बेहद अहम खिलाड़ी है। वो क्लब में शामिल होने के लिए शानदान शख्स है और युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श है। उसके पास अपनी बल्लेबाजी से खेल का रूख बदलने की क्षमता है, और ये ऐसी चीज है जो हमे चाहिए।” कुक कल केनिंगटन ओवल के मैदान पर आखिरी बार इंग्लैंड की जर्सी में उतरेंगे।