×

पूर्व कप्तान कुक का जॉनी बेयरस्टो को लेकर बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - February 21, 2024 2:25 PM IST

लंदन। सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच हार चुकी है. ऐसे में रांची में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच मेहमान टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा. इस सीरीज में इंग्लैंड की ओर से अभी तक जॉनी बेयरस्टो का काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. यही वजह है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ रांची टेस्ट से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर रखने की सलाह दी है. बेयरस्टो का भारत के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. वह छह पारियों में शून्य, चार, 25, 26, 37 और 10 का स्कोर ही बना सके हैं, वहीं उनका औसत भी 17.00 रहा है.

कुक ने ‘टीएनटी स्पोर्ट’ से कहा, ‘‘मैं खिलाड़ी के हित के लिए उसे बल्लेबाजी लाइन अप से बाहर करने की बात कह रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अभी तक भारत का दौरा उसके लिए मुश्किल रहा है.’’

बेयरस्टो की जगह डैन लारेंस को मौका

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह फिर कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगा, लेकिन अच्छा है कि ऐसे किसी खिलाड़ी को उतारा जाये जो अभी तक इस सीरीज में नहीं खेला हो.’’ कुक ने बेयरस्टो की जगह डैन लारेंस को शामिल करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप रन नहीं जुटा रहे हो तो कुछ गेंदबाज आपके खिलाफ दबाव बनाकर लय बना लेते हैं इसलिये मैं डैन लारेंस को मौका दूंगा.’’

इंग्लैंड की टीम अभी पांच मैच की सीरीज में भारत से 1-2 से पीछे चल रही है. भारत ने चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है तो कुक को लगता है कि मेहमान टीम को भी अपने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए जो दो दो मैच खेल चुके हैं.

TRENDING NOW

रोबिन्सन और एटिकिन्सन को खिलाने की वकालत

सीरीज का अंतिम टेस्ट धर्मशाला में होगा जहां के हालात तेज गेंदबाजों के मुफीद माने जाते हैं. कुक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन और मार्क वुड धर्मशाला की ठंडी परिस्थितियों में काफी प्रभावी होंगे इसलिये उन्हें आराम देना चाहिए क्योंकि उन्होंने इतने कम समय में काफी ओवर डाल लिये हैं. ’’ कुक ने इन दोनों की जगह ओली रोबिन्सन और ‘अनकैप्ड’ गुस एटिकिन्सन को शामिल करने की वकालत की.