×

'अगर मेरी प्रतिभा माइकल हसी से आधी भी हो तो मुझे खुशी होगी'

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेंटोर और पूर्व दिग्गज स्टीव वॉ ने एलेक्स कैरी की तुलना माइकल हसी से की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - July 22, 2019 9:28 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा है कि माइकल हसी के साथ उनकी तुलना करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिभा माइकल के प्रतिभा के आधे भी नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया को एक अगस्त से इंग्लैंड दौरे पर एशेज सीरीज खेलनी है। कैरी अब स्टीव वॉ के साथ मिलकर इस सीरीज की तैयारियों में जुटी है। वॉ ने कैरी की तुलना हसी से की है। इस पर कैरी ने कहा, “अगर मेरी प्रतिभा उनके (हसी) आधे के बराबर हुई तो मुझे खुशी होगी। हसी शानदार खिलाड़ी थे।”

स्टीव वॉ एशेज सीरीज के लिए टीम के मेंटर हैं। वहीं, कैरी रिजर्व विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे क्योंकि टीम के कप्तान टिम पेन पहले ही विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

‘महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ का अनुभव हमारे पास होना खुशी की बात’

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 29 वनडे मैच खेलने वाले कैरी ने विश्व कप में नौ पारियों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए थे। उन्होंने कहा, “विश्व कप के दौरान अलग अलग परिस्थितियों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। वॉर्नर और स्मिथ की टीम में वापसी हुई और मैच के दौरान इन अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करके बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”

कैरी ने कहा, “नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए आप मानते हैं कि आखिरी दस ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप क्रीज पर डटकर खेलने और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं।”

फिटनेस से समझौता करना पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या: वकार यूनिस

TRENDING NOW

विकेटकीपर ने कहा, “कभी कभी ऐसा लगता था कि मैं अच्छी क्रिकेट खेल रहा हूं, कुछ टेस्ट क्रिकेट की तरह। ऐसी स्थिति में आप दबाव को सोखते हैं और पारी को संवारने की कोशिश करते हैं। ऐसे मुश्किल हालात से उबरने में कामयाबी पाने के बाद अच्छा लगा।”