×

रमीज रजा का बयान सच साबित हुआ, पीएसल के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित थे एलेक्स हेल्स!

इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स स्वदेश लौटने के बाद से सेल्फ आईसोलेशन में हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 18, 2020 11:01 AM IST

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मौजूदा सीजन कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण रद्द कर दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रमीज रजा (Ramiz Raza) का मानना है कि लीग को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित था।

पाकिस्तान की वेबसाइट ऊर्दू प्वाइंट ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार को बताया कि कराची किंग्स के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित थे और आयोजकों को लगा कि ये संक्रमण कहीं दूसरे खिलाड़ियों में ना फैले इसलिए पीएसल के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करना ही सही फैसला होगा।

रमीज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स से खेलते हैं और वो कोरोनावायरस से संक्रमित थे। खबरों की मानें तो हेल्स दो दिन पहले ही पीएसएल लीग को छोड़कर लंदन रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

‘भारत-पाकिस्‍तान मुकाबले के बिना Test Championship रहेगी अधूरी’

रमीज ने कहा, “अब खबरें आ रही है कि एलेक्स हेल्स कोरोना से पीड़ित हो सकते हैं और उनका टेस्ट किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने ये समस्या खड़ी की।”

TRENDING NOW

इस बीच, न्यूज99 ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने भी लिखा है कि कराची किंग्स के बल्लेबाज हेल्स कोरोनावायरस के संदिग्ध पाए गए हैं और उनका टेस्ट किया जा रहा है। हेल्स के अलावा सभी कमेंटेटर और प्रसारणकर्ताओं का भी टेस्ट किया जा रहा है।