×

चोट की वजह से दो सप्ताह तक IPL में नहीं खेल पाएंगे ड्वेन ब्रावो

इंडियन टी20 लीग में शनिवार को चेन्नई की टीम का मुकाबला पंजाब के साथ होना है। चेन्नई के घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले टीम के लिए बुरी खबर आई है। ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोटिल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। ब्रावो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण...

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 5, 2019 10:32 PM IST

इंडियन टी20 लीग में शनिवार को चेन्नई की टीम का मुकाबला पंजाब के साथ होना है। चेन्नई के घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले टीम के लिए बुरी खबर आई है। ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो चोटिल होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

ब्रावो मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो सप्ताह तक आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वेस्टइंडीज क्रिकेटर ब्रावो मुंबई के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह मौजूदा चैंपियन टीम का अहम खिलाड़ी है।

पढ़ें:- क्रिस गेल चोट से उबरे, चेन्नई के मुकाबले से पहले हुए पूरी तरह फिट

ब्रावो ने चार मैच में 7 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ 33 रन देकर तीन विकेट रहा है।

हसी ने कहा, ‘‘मैं पुष्टि करता हूं कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और वह दो सप्ताह तक बाहर रहेंगे। यह बड़ा नुकसान है। उनकी मौजूदगी से टीम काफी संतुलित रहती है और वह बेहतरीन खिलाड़ी है इसलिए टीम में कुछ बदलाव करने होंगे, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि फिर भी हम मजबूत टीम उतारने में सफल रहेंगे।’’

पढ़ें:- विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8 हजार रन, बने दूसरे भारतीय

TRENDING NOW

वहीं दूसरी तरफ पंजाब की टीम के लिए अच्छी खबर आई। टीम को विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पूरी तरह से फिट हो गए हैं। टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने चेन्नई के मुकाबले से पहले कहा, ‘‘मैं आपको यह नहीं कह सकता कि वह (गेल) खेलेंगे या नहीं, लेकिन वह फिट है।’’