×

2019 विश्‍व कप में खेलना है ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का लक्ष्‍य

हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल को अब भी है इंटरनेशनल मैच में डेब्‍यू का इंतजार।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Aug 24, 2018, 04:55 PM (IST)
Edited: Aug 24, 2018, 04:56 PM (IST)

इस ऑलराउंडर ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक डेब्‍यू ना किया हो बावजूद इसके इनकी नजर इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्‍व कप में खेलने पर टिकी हुई है।

27 साल के क्रुणाल पांड्या के छोटे भाई हार्दिक भारत के लिए अब तक 41 वनडे मैच खेल चुके हैं। लेकिन अब तक क्रुणाल को इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। क्रुणाल को मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में जगह तो मिली थी लेकिन प्‍लेइंग इलेवन में वो अपना स्‍थान नहीं बना सके थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की ऑफिशिल वेबसाइट के मुताबिक क्रुणाल ने कहा, ‘ मेरा मुख्‍य लक्ष्‍य देश के लिए खेलना है। ईमानदारी से कहूं तो अगला लक्ष्‍य मेरा विश्‍व कप में खेलना है।’ हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल वर्ष 2016 से आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं।

बकौल क्रुणाल, ‘ मैं टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट जाउंगा। या आप कह सकते हैं कि मैच दर मैच। यदि मैं लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करने में सफल रहा तो मुझे खुद मेरी मंजिल मिल जाएगी। इसलिए मेरा लक्ष्‍य भारत के लिए 2019 विश्‍व कप में खेलना है।’

‘हार्दिक के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना शानदार रहा’

इंग्‍लैंड दौरे के लिए जुलाई में टीम इंडिया की घोषणा हुई थी। क्रुणाल को पहली बार टी-20 टीम में जगह दी गई थी। इतनी बड़ी सीरीज में दोनों को एक साथ टीम में शामिल करने के बारे में क्रुणाल ने कहा, ‘ दोनों के लिए ये सपने का साकार होने जैसा था। पहले टी-20 मैच में हार्दिक और मैने एकसाथ ड्रेसिंग रूम शेयर की थी जो बेहद शानदार अनुभूति थी।

62 टी-20 खेल चुके हैं क्रुणाल

TRENDING NOW

क्रुणाल अब तक 62 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्‍होंने लगभग 147 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। क्रुणाल ने इस दौरान 967 रन बनाने के अलावा 51 विकेट भी लिए हैं। एक फर्स्‍ट क्‍लास मैच में क्रुणाल ने 23 रन बनाने के अलावा 2 विकेट चटकाए हैं। लिस्‍ट ए के 32 मैचों में क्रुणाल के नाम 911 रन दर्ज हैं। उन्‍होंने लिस्‍ट ए में 32 विकेट भी लिए हैं।