×

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लगाई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छलांग

पांड्या को उनके इस शानदार खेल का इनाम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की नई जारी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में मिला है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 23, 2018 3:48 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। पांड्या को उनके इस शानदार खेल का इनाम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की नई जारी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में मिला है।

हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। पांड्या ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 52 रन की नाबाद पारी खेली।

आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने 10 पायदान की छलांग लगाई है। पांड्या 27 वें नंबर से सीधे 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में 23 स्थान की छलांग के साथ 51वां स्थान हासिल किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में पांड्या के प्रदर्शन को लेकर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे। इस लिस्ट में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह  और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का नाम शामिल है।

TRENDING NOW

गौरतलब है हरभजन सिंह और पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज माइकल होल्डिंग ने हार्दिक के ऑलराउंडर होने पर ही सवाल उठाया था। दोनों ने ही पांड्या के दिए गए ऑलराउंडर के टैग को हटा लिए जाने की बात कही थी।