×

72 घंटे, चार मैच, लगाया 470 किलोमीटर का चक्कर, मुंबई इंडियंस के 18 साल के खिलाड़ी ने किया कमाल

एक दिसंबर की सुबह अंडर-19 एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के बाद अल्लाह गजनफर उसी दिन शाम में अबूधाबी टी-10 लीग में वह खेलते नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 2, 2024 3:28 PM IST

Allah ghazanfar plays 4 matches in 3 days: आईपीएल ऑक्शन में करोड़पति बने युवा गेंदबाज ने तीन दिन में दो अलग-अलग टूर्नामेंट और चार मैच खेलने को लेकर 470 किलोमीटर का चक्कर लगाया है. इस युवा खिलाड़ी ने बिना थके ना सिर्फ इन मैचों में हिस्सा लिया, बल्कि शानदार प्रदर्शन भी किया. हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर की. जिन्होंने अपने देश के लिए अंडर-19 एशिया कप में हिस्सा लिया और फिर फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट खेलने पहुंच गए.

अल्लाह गजनफर ने 29 नवंबर की सुबह अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में मैच में हिस्सा लिया, इसके बाद अगले दिन यानि 30 नवंबर को वह अबूधाबी टी-10 में हिस्सा लेने अबूधाबी पहुंच गए और फिर वापस अंडर-19 एशिया कप खेलने लौट आए. एक दिसंबर की सुबह अंडर-19 एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में मैच खेलने के बाद वह एक बार फिर उसी दिन शाम में अबूधाबी टी-10 लीग में खेलते नजर आए. 18 साल के अल्लाह गजनफर तीन दिन बिना आराम किए लगातार मैच खेलते रहे.

कैसा रहा प्रदर्शन ?

अल्लाह गजनफर ने अंडर 19 एशिया कप के दो मैचों में 4 विकेट चटकाए, वहीं अबू धाबी T10 लीग में खेले 2 मैचों में उनके नाम दो विकेट रहा.

मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ में खरीदा

अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर को लेकर आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली थी, मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ में अल्लाह गजनफर को अपने नाम किया था.

कौन हैं अल्लाह गजनफर ?

18 साल के अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर ने इसी साल मार्च में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में उन्होंने छह विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. वह पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा थे, मगर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था. वह लंका प्रीमियर लीग के अलावा कई अन्य लीग में खेल चुके हैं.

TRENDING NOW

अल्लाह गजनफर का करियर

अल्लाह गजनफर ने अफगानिस्तान के लिए आठ वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए के 12 मैच में उन्होंने 16 और 16 टी-20 मैच में उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं. टी-20 में उनकी इकॉनोमी 5.71 की है. वह काफी किफायती गेंदबाज हैं.