एलन डोनाल्ड ने मॉर्ने मॉर्कल से लगाई द.अफ्रीका ना छोड़ने की गुहार
कॉलपेक डील साइन करने पर विचार कर रहे हैं मॉर्कल
मॉर्ने मॉर्कल © AFP
द.अफ्रीका क्रिकेट इन दिनों खासा मुश्किलों में घिरा हुआ नजर आ रहा है। पहले तो उसने इंग्लैंड की सरजमीं पर 1-3 के अंतर से टेस्ट सीरीज गंवाई और अब खबरे हैं कि उसके तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल और ओपनिंग बल्लेबाज हाशिम आमला कॉलपेक डील साइन कर सकते हैं। इन खबरों के बीच द.अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने तेज गेंदबाज मॉर्कल से गुहार लगाई है कि वो कॉलेपक डील साइन ना करें और द.अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलना जारी रखें।
डोनाल्ड ने टाइटंस वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, 'द.अफ्रीका को मॉर्ने मॉर्कल की सख्त जरूरत है और उन्हें अपने भविष्य पर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। मॉर्कल को जो चाहिए उन्हें दिया जाना चाहिए। मॉर्ने मॉर्कल अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और मैंने उन्हें पिछले कई सीजन से इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि मॉर्कल वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्होंने कई बार बल्लेबाजों को छकाया। हालांकि वो उतने कामयाब नहीं रहे, जितना उन्हें होना चाहिए था।' विराट कोहली से मिलने श्रीलंका पहुंची अनुष्का शर्मा, फैंस के साथ खिंचवाई फोटो
इंग्लैंड सीरीज में मॉर्ने मॉर्कल ने 19 विकेट चटकाए। सीरीज खत्म होते ही खबर आई कि उन्हें तीन काउंटी टीम कॉलपेक डील का ऑफर दे चुकी हैं। दरअसल 33 साल के मॉर्केल को लगने लगा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर जल्द ही खत्म होने वाला है, ऐसे में काउंटी क्रिकेट टीम के साथ जुड़कर वह अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। मॉर्केल को प्रस्ताव पेश करने वाली तीन टीमों में वॉरविकशायर भी शामिल है। हालांकि उन्होंने अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।
COMMENTS