×

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम में लौंटी एलिस पेरी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 21, 2020 5:17 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान किया। इस दौरे के लिए टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने स्क्वाड में वापसी की है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में तेज गेंदबाज मैटलन ब्राउन को डेब्यू का मौका दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया ODI और T20I स्क्वाड: मेग लेनिंग (कप्तान), रैचल हेन्स (उपकप्तान), मैटलन ब्राउन, एरिन बर्न्स, निकोला केरी, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिसन, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट, मॉली स्ट्रॉनो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वारहम, बेलिंडा वाकारेवा।

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के जरिए 8 मार्च को टी20 विश्व कप जीतने वाली विश्व चैंपियन कंगारू टीम कोरोना वायरस ब्रेक के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी।

VIDEO: रिटायरमेंट के बाद एमएस धोनी ने CSK के नेट्स में लगाए शानदार छक्के

सीए द्वारा जारी किए आधिकारिक बयान में कहा गया, “इस सीरीज से शेड्यूल में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड दोनों ही जगह मैच हैं लेकिन कोविड काल को देखते हुए बदलाव की जरूरत पड़ सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया संबंधित अधिकारियों के साथ काम करना जारी रखेगा और बदलाव की सलाह देगा।”

साल की शुरुआत में हुए टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुई पेरी ने हैमस्ट्रिंग सर्जरी के बाद टीम में वापसी की है। हालांकि प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी।

TRENDING NOW

पेरी के बारे में मुख्य चयनतर्ता शॉन फेलर ने कहा, “एलिस अपनी हैमस्ट्रिंग सर्जरी से उबर रही है और हम उसे चयन के लिए उपलब्ध होने का मौका देना चाहते हैं, इसलिए हम आने वाले हफ्तों में उसकी रिकवरी पर नजर रखेंगे।”