×

सेलेक्शन हाथ में नहीं, मेरा काम सिर्फ बेस्ट देना: रविंद्र जडेजा

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में रविंद्र जडेजा की जगह पक्की नहीं है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - November 25, 2017 8:41 AM IST

रविंद्र जडेजा और विराट कोहली © PTI (File photo)
रविंद्र जडेजा और विराट कोहली © PTI (File photo)

माना जा रहा है कि अगले साल जब भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगा तो ये पक्का नहीं है कि टीम में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन खेलेंगे या फिर नहीं। जब जडेजा से इसपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया और कहा, ‘ये सब मेरे हाथ में नहीं है। मैं इन चीजों पर कुछ नहीं कर सकता। मेरा काम सिर्फ ये है कि जब भी मुझे मौका मिले मैं बेहतरीन प्रदर्शन करूं और मैं ये कर भी रहा हूं। जो चीज मेरे हाथ में नहीं है मैं उसके बारे में सोचता भी नहीं हूं। अगर मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेलने का मौका मिलता है तो निश्चित रूप से अपना बेस्ट दूंगा।’

जडेजा ने आगे कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किसे खेलना है या किसे नहीं ये विरोधी टीम की मजबूती या फिर कमजोरी देखकर तय किया जाता है। अगर सामने वाली टीम स्पिन के खिलीफ कमजोर है तो टीम में 2 स्पिनरों को जगह दी जा सकती है और अगर उनकी टीम स्पिन गेंदबाजों को अच्छे से खेलती है तो हो सकता है कि टीम में सिर्फ 1 ही स्पिनर खेलेगा।’ आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जडेजा और अश्विन की जगह पक्की नहीं है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sourav-ganguly-supports-virat-kohli-about-cramped-scheduling-ahead-of-south-africa-tour-662791″][/link-to-post]

TRENDING NOW

कोहली ने कहा था कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अश्विन और जडेजा की जगह पक्की नहीं है क्योंकि वहां एक स्पिनर से ही काम चल सकता है। विराट ने कहा, ‘मैं ये गारंटी नहीं दे सकता कि प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स खेलेंगे। हम टीम के संतुलकर को देखेंगे। वैसे तो अश्विन और जडेजा दोनों अपनी बल्लेबाजी के दम पर प्लेइंग इलेवन के दावेदार हैं लेकिन हमें विरोधी टीम की बल्लेबाजी को भी देखना होगा। हमें ये देखना होगा कि विरोधी टीम में कितने दाएं और कितने बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, उसके बाद ही टीम में स्पिनर का चयन होगा।’