×

IML T20: अंबाती रायुडू की धमाकेदार पारी, वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब

भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 148/7 के मामूली स्कोर पर रोक दिया. रायडू की पारी से इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 17, 2025 12:25 AM IST

India Masters clinch inaugural IMLT20 Title: अंबाती रायुडू की धमाकेदार पारी से इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर पहला इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का खिताब अपने नाम किया. विनय कुमार (तीन विकेट) और शाहबाज नदीम (दो विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 148/7 के मामूली स्कोर पर रोक दिया. रायडू की पारी से इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

सचिन तेंदुलकर का भी इस मैच में जलवा देखने को मिला. उन्होंने 18 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का के साथ 25 रन की पारी खेली. अंबाती रायुडू ने 50 गेंद में 74 रन ( नौ चौके, तीन छक्के) की धमाकेदार पारी खेली. युवराज सिंह 13 रन और स्टुअर्ट बिन्नी 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

फाइनल में सचिन भी रंग में नजर आए

पारी की शुरुआत करते हुए तेंदुलकर ने बेहतरीन खेल दिखाया, उन्होंने जेरोम टेलर को चार रन के लिए लेट कट लगाया और फिर थर्ड मैन पर एक शानदार अपर-कट छक्का लगाया. उनकी बेहतरीन ड्राइव, फ्लिक और रैंप शॉट ने प्रशंसकों को उनके बेहतरीन दिनों की याद दिला दी. उन्होंने महज 18 गेंदों पर 25 रन बनाए और अपने सहज स्ट्रोकप्ले से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. सचिन और रायुडू की जोड़ी ने 7.5 ओवर में 67 रन की ओपनिंग साझेदारी की.

भारतीय गेंदबाजों का दिखा जलवा

लेंडल सिमंस के जुझारू अर्धशतक (41 बॉल में 57 रन) और दिनेश रामदीन (नाबाद 12) के साथ 61 रनों की साझेदारी के बावजूद वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंद में 45 रन की पारी खेली. विनय कुमार (3-0-26-3) और शाहबाज नदीम (4-1-12-2) ने शानदार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज पर पूरी तरह लगाम लगाए रखा. ब्रायन लारा (06), रवि रामपाल (02) और वाल्टन (06) फ्लॉप रहे. विनय कुमार ने ब्रायन लारा, लेंडल सिमंस और एश्ले नर्स (01) का विकेट हासिल किया.