×

'अंबाती रायुडू को इंग्लैंड दौरे से बाहर करना लापरवाही भरा फैसला'

यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से रायुडू को इंग्लैंड जाने वाले भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - June 19, 2018 1:17 PM IST

यो-यो टेस्ट में फेल हुए अंबाती रायुडू को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से बाहर करने पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी टी शेषनारायण काफी नाराज हैं। हैदराबाद के रायुडू 15 जून को बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में हुए यो-यो फिटनेस को पास नहीं कर पाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया। शेषनारायण ने इस फैसले को कठोर और लापरवाही भरा बताया है।

उन्होंने डेक्कन क्रॉनिकल को दिए बयान में कहा, “ये बहुत लापरवाही भरा फैसला लगता है। जिस शख्स ने इस साल खेले गए आईपीएल में लगभग सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और घरेलू क्रिकेट सीजन में सारे 50 मैच खेले हैं, अब वो किसी ओवररेटेड फिटनेस टेस्ट में अनफिट हो गया। एक अनफिट खिलाड़ी इतने रन कैसे बना सकता है?

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sandeep-patil-cricketers-should-be-given-two-chances-to-clear-yo-yo-tests-721017”][/link-to-post]

रायुडू ने आईपीएल के 11वें सीजन में 16 मैचों में 602 रन बनाए थे और वो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। ऐसे में उनके अचानक अनफिट होकर टीम से बाहर होने से फैंस भी हैरान हैं। शेषनारायण ने आगे कहा, “ये कठोर फैसला है और एचसीए अपने खिलाड़ियों और उनके अधिकारों के साथ खड़ा रहेगा।”

TRENDING NOW

शेषनारायण ने आरोप लगाते हुए कहा, “हम जानते हैं कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है और लोग बीसीसीआई की इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं और फैसले बदल रहे हैं। हम मांग करते हैं कि टेस्ट की प्रक्रिया पारदर्शी बनाए और सार्वजनिक डोमेन में जारी करें।”