This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
महिला क्रिकेटर अमेलिया का वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगा बधाइयों का तांता
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर अमेलिया केर ने वनडे में खेली शानदार पारी। आयरलैंड को तीसरे वनडे में 305 रन से रौंदा।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 14, 2018 12:24 PM IST

महिला वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली न्यूजीलैंड की क्रिकेटर अमेलिया केर रातोंरात स्टार बन गई हैं। केर ने आयरलैंड के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली जो दुनिया में आज तक किसी महिला क्रिकेटर ने वनडे में नहीं खेली थी। 17 साल की केर की इस बेहतरीन पारी की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।
Amelia Kerr moves into the 90s at Clontarf.
Can she become the youngest WHITE FERN ever to score a century at 17 years and 243 days? Follow live – https://t.co/vLnDXjZaRB … #IREvNZ pic.twitter.com/fPoJNYbuhd— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) June 13, 2018
न्यूजीलैंड की इस बेहद प्रतिभावान महिला खिलाड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 145 गेंदों पर नाबाद 232 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 31 चौके और 2 छक्के लगाए।
Congratulations to @WHITE_FERNS‘ Amelia Kerr on breaking the record for the highest score in women’s ODIs!
She was a star with the ball at #WWC17, taking 4️⃣ wickets against England! pic.twitter.com/SsXpiS3T0r
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 13, 2018
केर की टीम ने इस मुकाबले को 305 रन के बड़े अंतर से जीता। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में आयरलैंड को 3-0 से पराजित किया। केर प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
ICYMI: @White_Ferns‘ Amelia Kerr broke the record for the highest score in women’s ODIs, before taking 5/17 against @IrishWomensCric
She’s 17 years old. #IREWvNZW REPORT https://t.co/80UOy7VTJJ pic.twitter.com/Q7QGvu5aNR
— ICC (@ICC) June 13, 2018
सोशल मीडिया पर केर को बधाई देने वालों में सबसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) था। इसके बाद तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। किसी ने उनकी पारी को अविश्वसनीय करार दिया तो किसी ने कहा शाबाश केर!
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने आधिकारिक टिवटर अकाउंट पर उन्हें बधाई दी है।
Fantastic innings 232* by a 17 yr old NZ cricketer Amelia Kerr vs Ireland. An ODI double hundred at a young age of 17 yrs. Quite an achievement. Congrats #AmeliaKerr. Enjoy this moment of success. #NZvsIRE pic.twitter.com/HjUEhpCRly
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) June 13, 2018
21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
TRENDING NOW
अमेलिया ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने साल 1997 में डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में नाबाद 229 रन की तूफानी पारी खेली थी। केर ने अपना दोहरा शतक 134 गेंदों पर पूरा किया। वह (17 साल 243 दिन) इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले (पुरुष और महिला दोनों में ) सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं।