×

महिला क्रिकेटर अमेलिया का वनडे में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, लगा बधाइयों का तांता

न्‍यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर अमेलिया केर ने वनडे में खेली शानदार पारी। आयरलैंड को तीसरे वनडे में 305 रन से रौंदा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 14, 2018 12:24 PM IST

महिला वनडे क्रिकेट में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने वाली न्‍यूजीलैंड की क्रिकेटर अमेलिया केर रातोंरात स्‍टार बन गई हैं। केर ने आयरलैंड के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली जो दुनिया में आज तक किसी महिला क्रिकेटर ने वनडे में नहीं खेली थी। 17 साल की केर की इस बेहतरीन पारी की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

न्‍यूजीलैंड की इस बेहद प्रतिभावान महिला खिलाड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 145 गेंदों पर नाबाद 232 रन की पारी खेली। उन्‍होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 31 चौके और 2 छक्‍के लगाए।

केर की टीम ने इस मुकाबले को 305 रन के बड़े अंतर से जीता। न्‍यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में आयरलैंड को 3-0 से पराजित किया। केर प्‍लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

सोशल मीडिया पर केर को बधाई देने वालों में सबसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) था। इसके बाद तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। किसी ने उनकी पारी को अविश्‍वसनीय करार दिया तो किसी ने कहा शाबाश केर!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्‍वामी ने अपने आधिकारिक टिवटर अकाउंट पर उन्‍हें बधाई दी है।

21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

TRENDING NOW

अमेलिया ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्‍तान बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने साल 1997 में डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में नाबाद 229 रन की तूफानी पारी खेली थी। केर ने अपना दोहरा शतक 134 गेंदों पर पूरा किया। वह (17 साल 243 दिन) इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले (पुरुष और महिला दोनों में ) सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं।