This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
न्यूजीलैंड की अमेलिया ने रचा इतिहास, वनडे में खेली 232* रन की पारी
आयरलैंड के खिलाफ 17 साल की न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 13, 2018 8:08 PM IST

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर अमेलिया केर ने बुधवार को इतिहास रच दिया। 17 साल की अमेलिया ने महिला वनडे में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलकर अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। अमेलिया ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क के 1997 में बनाए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
WORLD RECORD ALERT
Amelia Kerr has just broken Belinda Clark’s 21-year-old record for the highest score in women’s ODIs – a record set before Kerr was even born! pic.twitter.com/8cLcucVbBm
— ICC (@ICC) June 13, 2018
डबलिन में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 440 रन बनाए। इसमें अमेलिया के 145 गेंदों पर खेली गई नाबाद 232 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी भी शामिल है। अमेलिया ने 31 चौके और 2 छक्के लगाए।
उन्होंने लीघ कास्पेरक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 295 रन की साझेदारी की। कास्पेरक ने 105 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जबकि ओपनर स्टैथरवेट ने 45 गेंदों पर 61 रन का योगदान दिया।
तोड़ा 21 साल पुराना बेलिंडा क्लार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड
TRENDING NOW
अमेलिया से पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बेलिंडा क्लार्क ने वर्ष 1997 में नाबाद 229 रन की पारी खेली थी जो महिला वनडे में अब तक का सबसे अधिक निजी स्कोर था। बेलिंडा ने यह पारी डेनमार्क के खिलाफ खेली थी। उन्होंने 155 गेंदों पर ये रन बनाए थे। बेलिंडा की इस ऐतिहासिक पारी में 22 चौके शामिल थे।